-
बॉलीवुड में प्रेग्नेंसी एक्ट्रेसेस का बेबी बंप फ्लांट करना एक फैशन हो गया है, लेकिन संजय दत्त (Sanjay Dutt) की एक एक्ट्रेस ऐसी थी जिसे प्रेग्नेंसी में अपने बदलते फिगर को देख कोफ्त होने लगी थी। ये एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी में केवल इस कारण डिप्रेशन की शिकार हो गई थी, कि उसकी फिगर बनाने की सारी मेहनत खराब होती जा रही है। इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कई एक्टरों के साथ काम किया था और शादी के बाद फिल्में करनी भी कम कर दी थी। बावजूद इसके ये एक्ट्रेस अपनी फिगर को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहती थी। ये एक्ट्रेस थी समीरा रेड्डी (Sameera Reddy)।
-
समीरा भी पोस्ट पार्टम (Post Partum) डिप्रेशन की शिकार हुई थीं। समीरा ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद इस बारे में सोशल मीडिया पर बताया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-wife-hema-malini-did-the-shooting-of-the-film-satte-pe-satta-during-pregnancy-baby-bump-was-hidden/1749411/ "> प्रेग्नेंसी के दौरान हेमा मालिनी ने की थी इस सुपरहिट फिल्म की शूटिंग, ऐसे छुपाया गया था था बेबी बंप </a> )
-
बेटी के जन्म के बाद अब समीरा ने सोशल मीडिया पर #ImperfectlyPerfect कैंपेन भी शुरू किया था।
-
समीरा रेड्डी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनका मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा था, क्योंकि उनका वेट 105 किलो तक बढ़ गया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-sunny-deol-half-sister-esha-deol-was-in-depression-after-delivery-dharmendra-hema-malini-were-shocked/1750730/ "> प्रेग्नेंसी के बाद जब डिप्रेशन में आ गई थीं सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी को लगा था झटका </a> )
-
समीरा ने बताया था कि पहली बार प्रेग्नेंट होने के बाद में वह टूट सी गई थीं। उनकी परफेक्ट बॉडी, परफेक्ट चेहरा सब बदल रहा था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sholay-director-was-furious-after-seeing-socks-on-hema-malini-feet-dream-girl-had-blisters-on-feet-from-hot-rock/1751097/ "> हेमा मालिनी के पैर में मोजे देख भड़क गए थे डायरेक्टर, गर्म चट्टान से ड्रीम गर्ल के पैरों में पड़ गए थे फफोले </a> )
-
समीरा का कहना था कि इस बॉडी और चेहरे के लिए उन्होंने इतनी मेहनत की थी, लेकिन प्रेग्नेंट होते ही उनका फिल्म करियर सब कुछ टूट गया था। वह पूरी तरह से मायूस हो गई थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-did-cooking-for-isha-deol-for-first-time-after-pregnancy-dharmendra-second-wife-took-tips-from-mother-from-london/1753137/ "> प्रेग्नेंसी के बाद पछता रही थीं हेमा मालिनी, लंदन से फोन कर धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी ने मां से मांगी थी मदद</a> )
-
समीरा ने बताया था कि जब वह मां बनीं तो उन्हें ये अहसास हुआ है कि खुद को स्वीकार करना जरूरी है। खुद से प्यार करना सीखना चाहिए। बच्चे को देखकर समीरा अपना दर्द भूलने लगी और समझ गई थीं कि उनका डिप्रेशन बेकार था।
-
प्रेग्नेंसी के बाद समीरा ने वर्कआउट किया जिससे उनका फिगर ही परफेक्ट नहीं हुआ, बल्कि उनका मानिसक तनाव भी दूर हो गया। (All Photos: Social Media)
