-
आमिर खान और सलमान खान ने एक दूसरे के साथ जब अंदाज अपना-अपना की थी, तभी से इनके बीच कुछ मनमुटाव था, लेकिन फिल्म में इनकी बॉडिंग जबरदस्त थी। सलमान खान और आमिर खान के बीच दोस्ती नहीं है तो दुश्मनी भी नहीं है और वे कई बार सार्वजनिक मंच साझा करते रहते हैं, लेकिन एक बार आमिर खान के शो सत्यमेव जयते पर पहुंचे सलमान ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर आमिर झेंप गए थे।
-
आमिर खान का शो सत्यमेव जयते समाज की बुरियों, अच्छाईयों और विकास के मुद्दाें पर आधारित होता था और इसमें एक बार उन्होंने सलमान खान को आमंत्रित किया था।
-
सलमान के बींग ह्यूमन चेरेटेबल ट्रस्ट के अतुलनीय काम की आमिर अपने शो में तारीफ कर रहे थे और सलमान खान ने तभी बताया था कि वह आमिर खान के मैसेज का जवाब नहीं देते।
-
सलमान खान से शो पर एक डॉक्टर ने मुलाकात की और कहा कि वह उनसे मिलने के लिए बेताब थे, लेकिन सलमान उनका कोई जवाब नहीं देते थे।
-
तब सलमान ने तपाक से कहा था कि वह तो आमिर खान तक के मैसेज का जवाब नहीं देते।
-
यह सुनकर आमिर झेंपते हुए हसने लगे। सलमान ने कहा कि ये मेरी तारीफ करते हुए लिखे थे कि तुमने बहुत अच्छा काम किया है। सलमान ने कहा अब मैं इसका क्या जवाब देता।
-
आमिर खान ने भी कह दिया कि जब सलमान ने जवाब नहीं दिया तो वह उनके घर तक पहुंच गए थे।
-
Photos: Social Media