-
बॉबी देओल (Bobby Deol) एक समय हताशा और निराशा से जूझ रहे थे। बॉबी की लाइफ के दस साल बेहद बुरे साबित हुए थे, ऐसे में समय में सलमान खान (Salman Khan) उनके लिए मसीहा बन कर सामने आए थे, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि कभी धर्मेंद्र और सनी देओल (Sunny Deol) भी सलमान खान (Salman Khan) के लिए मददगार साबित हुए थे।
-
बॉबी देओल की लाइफ में 2013 के बाद से बुरे दिन शुरू हो गए थे। बॉबी को फिल्में मिलनी बंद हो गई थी वह खुद को घर में कैद कर लिए थे। दस साल बाद सलमान ने उनकी मदद के लिए सामने आए थे। इसे भी पढ़ें-बॉबी की किस्मत अच्छी नहीं थी, जब सनी देओल ने कहा था कुछ ऐसा
-
सलमान खान ने बॉबी को रेस-3 ऑफर की थी ये सब जानते हैं, लेकिन इससे पहले सलमान खान ने बॉबी को बहुत नेक सलाह दी थी। एक बात बॉबी के अंदर क्लिक कर गई और वह अपने निराशा से बाहर आने में सफल रहे।
-
बॉबी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान ने उनकी हालत देखकर उन्हें बस इतना ही कहा था कि काम कभी भी मिल सकता है, लेकिन उसके लिए उन्हें खुद को फिट बनाना होगा।
-
बॉबी ने बताया था कि सलमान खान की इस बात से उनको पॉजिटिविटी दिखी और वह जिम जाकर जबरदस्त मेहनत करने लगे और और खुद को पहले से भी ज्यादा फिट बनाया। इसे भी पढ़ें-बॉबी देओल जब एक लड़की का नंबर पाने के लिए तड़प उठे थे
-
बॉबी का कहना था कि उनके एक्सरसाइज ने उन्हें मानसिक और शरीरिक दोनों ही तरीके से पॉजिटिविटी दी थी और एक दिन मामू (सलमान खान) का फोन आ गया।
-
बॉबी बताते हैं कि सलमान ने उन्हें फोनकर सीधे पूछा था मामू, शर्ट उतारेगा। तब उन्होंने कहा कि काम के लिए कुछ भी करेगा। बता दें कि सलमान और बॉबी एक दूसरे को मामू ही कहते हैं।
-
बॉबी ने रेस-3 के प्रमोशन के दौरान समलमान खान को अपना एंजल कहा था। उनका कहना था सलमान न होते तो शायद वह कभी अपनी निराशा से बाहर नहीं निकल पाते। इसे भी पढ़ें- तान्या देओल और करीना कपूर के बीच जानिए क्यों हुई थी कैटफाइट
-
बता दें कि बॉबी ने खुद बताया था कि सलमान ने उन्हें कहा कहा था एक टाइम उनका भी बुरा दौर आया था तब वह सनी देओल और संजय दत्त के कंधे पर चढ़ गए थे।
-
बता दें कि धर्मेंद्र ने भी सलमान खान के करियर के शुरुआत में उनकी फिल्मों के प्रमोशन के लिए बहुत मेहनत की थी। धर्मेंद्र ने कहा था, सलमान उनके बेटे बॉबी के लिए सही मायने में बड़े भाई की भूमिका निभाई है।
-
बॉबी और सलमान की रेस-3 बॉबी के कमबैक की वजह बनी और इसके बाद से बॉबी इंडस्ट्री में दोबारा से छा चुके हैं। इसे भी पढ़ें- बॉबी देओल से नाराज होकर जब नाइटक्लब के लोगों ने मांगा था रिफंड
-
(All PHotos; Socia; Media)