-
‘बजरंगी भाईजान’ साल 2015 में रिलीज हुई थी और तब मुन्नी मात्र 7 साल की थीं। अब मुन्नी टीनएज में आ गई हैं। मुन्नी उर्फ हर्षाली ने अपना इस्टाग्राम पेज भी बना लिया है और इस पेज पर वह रोज ही कुछ न कुछ नए पिक्स और डांस वीडियो अपलोड करती रहती हैं। तो हर्षाली की इन तस्वीरों से देखिए कि 6 साल में ‘बजरंगी’ की ‘मुन्नी’ कितनी बदल गई।
-
‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म से पहले हर्षाली कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। इन सीरियल्स में ‘कुबूल है’, ‘लौट आओ तृषा’ और ‘सावधान इंडिया’ शामिल है।
-
फिल्म बजरंगी भाईजान के लिए हर्षाली को स्क्रीन अवॉर्ड फॉर बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड भी मिला था।
-
3 जून 2008 को जन्मी हर्षाली ने बजरंगी भाई जान के बाद साल 2018 में फिल्म नास्तिक में अर्जुन रामपाल के साथ भी काम किया है।
-
हर्षाली ने अपने इंस्टाग्राम पर इंग्लिश सुपरहिट डांस नंबर ‘Dios Bendiga Al Reggaeton’ पर बेली डांस किया है, जिसे देखकर उनके टैलेंट का आप अंदाजा लगा सकते हैं।
-
हर्षाली 13 साल की हो चुकी हैं। यहां तक कि हर्षाली अब कद-काठी में अपनी मां से भी बड़ी हो गई हैं।
-
हर्षाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर ही उनके 1.6 मिलियन यानी 16 लाख फॉलोअर्स हैं।
-
हर्षाली ने सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ से पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की मुन्नी का किरदार निभाया था, जो गूंगी थी। मुन्नी पाकिस्तान से भटक कर भारत आ जाती है। इसके बाद भारत में बजरंगी भाईजान यानी कि सलमान खान मुन्नी को वापस पाकिस्तान पहुंचाने में मदद करते हैं।
-
फिल्म बजरंगी भाई जान के शाहिदा किरदार के लिए करीबन 1000 बच्चियों ने ऑडिशन दिया था, जिसमे से हर्षाली को चुना गया।
-
बजरंगी के सेट पर हर्षाली सलमान को मामा कहकर बुलाती थीं।
-
Photos: Social Media