-   ये जानकारी तो आपको पहले ही हम बता चुके हैं कि अभिनेता रितेश देशमुख एक बार फिर से पिता बन गए है। लिहाजा लेकिन हाल ही उनके दूसरे बेटे की तस्वीरें सामने आई हैं। यानी उनके नन्हे देशमुख अब अपने घर आ गए हैं। 
-  लिहाजा अब जेनेलिया को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उनका पहले से भी एक दो साल का बेटा रियान है। जो तस्वीर में रितेश की गोद में है। 
-  इन तस्वीरों में अभिनेता रितेश देशमुख अपने बेटे के साथ हैं तो वहीं उनकी मां ने उनका न्यू बॉर्न बेबी है। 
-  हाल ही रितेश की फिल्म हाउसफुल-3 रिलीज हुई है। अपनी इस फिल्म में अभिनेता रितेश ने जबरदस्त रूप से दर्शकों को हंसाते हुए नजर आ रहे है।