-
रेखा से लेकर उर्वशी रौतेला और जसलीन मथरू तक कई ऐक्ट्रेसेस बिना शादी के ही मांग में सिंदूर भरे नजर आ चुकी हैं। किसने कब और क्यों बिना शादी के ही इस लुक को फ्लॉट किया था, चलिए जानें।
-
उर्वशी रौतेला 3 अप्रैल 2021 को अपने इंस्टाग्राम पर गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर भरे जब अपनी तस्वीर पोस्ट की तो लाेग चौंक गए थे। अपनी इस पोस्ट पर उर्वशी ने लिखा था- ‘मेरी एक बुरी आदत है जो आजकल हर किसी की नहीं है। मैं अपना कहा पूरा करती हूं।’
-
आम्रपाली दुबे ने प्रयागराज में जब सिंदूर लगाए नजर आईं तो उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं। असल में आम्रपाली फिल्म ‘आशिकी’ की शूटिंग के दौरान अपने लुक की पिक्स अपने सोशल मीडिया पर लगा दी थी। इसे देखकर लोग कंफ्यूज हो गए थे।
-
एक्ट्रेस जसलीन मथारू मांग में सिंदूर लगाए नजर आ चुकी हैं। मांग में सिंदूर देख जसलीन के लिए कयासबाजियां शुरू हो गई थीं। बाद में जसलीन ने बताया था कि ये लुक केवल टाइम पास के लिए क्रिएट किया गया था।
-
तनिषा मुखर्जी की शादी की अफवाह तब तेज हो गई जब वह सोशल मीडिया पर बिछिया पहने अपनी पिक्स अपलोड की थीं। तनिषा का कहना था कि वह शौकिया इसे पहनी थीं।
-
ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में पहली बार जब रेखा सिंदूर लगाए पहुंची तो सभी उन्हें देखकर चौंक गए थे। तब रेखा ने कहा था कि वह एक फिल्म की शूटिंग से सीधे यहां आई इसलिए सिंदूर लगा रह गया। तब रेखा की शादी भी नहीं हुई थी। हालांकि रेखा अब भी सिंदूर लगाती हैं और उनका कहना है कि साउथ में ये फैशन माना जाता है।
-
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को भी कई बार मांग में सिंदूर लगाए स्पॉट किया गया है। फैन्स उनकी ये तस्वीरें देखकर हमेशा चौंक जाते हैं और उनसे शादी कर लेने का सवाल पूछ बैठते हैं। हालांकि, अक्षरा ज्यादातर अपनी ये तस्वीर अपने फिल्म या गाने के प्रमोशन के लिए शेयर करती हैं।
-
बॉलीवुड कोरियोग्राफरगीता कपूर ने भी बिना शादी के जब सोशल मीडिया पर मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं तो उनकी शादी को लेकर अफवाह उड़ने लगी थी। हालांकि बाद में गीता ने कहा था कि ये महज फोटोशूट था। Photos: Social Media
