-
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) के अफेयर की खबरों से जया बच्चन (Jaya Bachhan) भी अछूती नहीं थीं। जया बच्चन को इन खबरों से बेहद परेशानी भी होती थी, क्योंकि उनके बच्चे बड़े हो रहे थे और ऐसी खबरों का बच्चों पर बुरा असर पड़ता। अमिताभ और रेखा के अफेयर के चर्चे हमेशा अफवाह कहे जाते थे, जब तक कि रेखा ने अपनी किताब रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी में इसका जिक्र नहीं किया था। हालांकि रेखा ने हमेशा खुद के प्यार की बात की थी। एक ऐसे ही किस्से का जिक्र रेखा ने अपनी किताब में किया है, जिसमे वह जया बच्चन को रोते हुए छुपकर देखी थीं। क्या था ये किस्सा आइए आपको भी बताएं।
-
रेखा ने अपनी किताब में बताया है कि उनकी और अमिताभ की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री देखकर कई बार जया भी अनकंफर्टेबल हो जाती थीं।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-jaya-bachchan-got-angry-on-amitabh-bachchan-rekha-link-up-she-said-this-is-a-very-bad-thing/1738493/ ">जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन-रेखा के लिंकअप से नाराज होकर जब कह दिया था- ये बहुत घटिया बात है </a> )
-
रेखा और अमिताभ बच्चन के साथ जब मुकद्दर का सिकंदर फिल्म कर रही थीं तो उनके और बिग बी के अफेयर की खबरे सबसे ज्यादा उड़ी थीं।
-
जब इस फिल्म का प्रिव्यू दिखाया जा रहा था तो अमिताभ अपने पूरे परिवार के साथ इस फिल्म को देखने पहुंचे थे। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/jaya-bachchan-and-rekha-once-lived-under-the-same-roof-mystery-girl-had-a-special-relationship-with-didi-bhai-before-meeting-amitabh-bachchan/1739903/ ">कभी एक ही छत के नीचे रहती थीं जया बच्चन और रेखा, अमिताभ बच्चन से मिलने से पहले कुछ ऐसा था ‘दीदी भाई’ से रिश्ता</a> )
-
रेखा ने अपनी किताब में इस मौके के बारे भी बताया है कि वह अमिताभ बच्चन फिल्म का ट्रायल शो देखने के लिए बैठे थे।
-
रेखा ने बताया था कि वह प्रोजेक्शन रूम से ही फिल्म का ट्रायल देखने के लिए बैठी थीं। रेखा प्रोजेक्शन रूम से सभी को देख रही थीं। जबकि किसी की नजर उनपर नहीं थी।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/jaya-bachchan-was-furious-at-rishi-kapoor-neetu-singh-wedding-after-seeing-rekha-talking-to-amitabh-bachchan/1742482/ ">मांग में सिंदूर भरे रेखा को अमिताभ से बात करते देख जब भड़क गई थीं जया, कुछ ऐसा दिया था रिएक्शन </a> )
-
रेखा ने अपनी किताब में बताया है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन और उनका रोमांटिक सीन आया तो जया बच्चन की आंखों में आंसू आ गए थे।
-
रेखा ने बताया था कि इस घटना के लगभग एक हफ्ते के बाद ही इंडस्ट्री में सभी प्रोड्यूर्स को यह बात कह दी गई है कि अमिताभ बच्चन अब रेखा के साथ काम नहीं करेंगे। सभी ने रेखा से यह बात कही थी, लेकिन अमिताभ ने कभी कुछ नहीं कहा। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/last-time-film-silsila-director-yash-chopra-took-one-promise-from-while-casting-rekha-and-jaya-bachchan-with-amitabh-bachchan/1752525/ ">अमिताभ बच्चन संग रेखा और जया बच्चन को कास्ट करते हुए जब डायरेक्टर ने दोनों एक्ट्रेसेस से लिया था एक वादा </a> )
-
रेखा ने जिक्र किया है कि जब उन्होंने अमिताभ बच्चन से यह जानने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा- मैं इस बारे में एक शब्द नहीं कहने वाला हूं.. मुझसे कुछ मत पूछो..। (All Photos: social Media)
