
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan,) और रेखा (Rekha) के अफेयर की खबरें कभी में सुर्खियों में हुआ करती थीं। हालांकि दोनों ने कभी अपने इस अफेयर पर मुहर नहीं लगाई। खबर में सच्चाई थी या नहीं, लेकिन ऐसी खबरों से जया बच्चन (Jaya Bachchan) और उनके परिवार पर नकारात्मक असर जरूर पड़ा था। यही कारण था कि अमिताभ बच्चन ने रेखा के साथ फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के बाद कोई फिल्म साइन नहीं की थी। लेकिन डायरेक्टर यश चोपड़ा (Yash Chopra) एक ऐसी फिल्म ले कर आए जिसमें उन्होंने इस लव ट्रायंगल को ही कास्ट कर दिया। अमिताभ, जया और रेखा की ये आखिरी फिल्म थी ‘सिलसिला’। इस फिल्म में तीनों को साथ लाने में यश को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

रेखा ने जिक्र किया है कि जब उन्होंने अमिताभ बच्चन से यह जानने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा- मैं इस बारे में एक शब्द नहीं कहने वाला हूं.. मुझसे कुछ मत पूछो..। (All Photos: social Media)

रेखा अधिकतर ही अपने प्यार का इजहार या अपने दिल की छुपे दर्द को सार्वजनिक रूप से बोलती हैं। इससे इस अफेयर की तासीर आज भी महसूस होती है।


अमिताभ ने एक बार यह भी बताया था कि वह जया बच्चन से सबसे ज्यादा डरते हैं, जब उनकी शादी के कितने साल हुए कोई पूछे और वह जवाब नहीं दे पाते।(All Photos: Social Media and The Indian Express)

यश चोपड़ा ने रेखा और जया से वादा लिया कि शूटिंग के दौरान कोई भी अप्रिय स्थिति नहीं आने दी जाएगी। दोनों वादा किया और निभाया भी था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rekha-life-story-despite-being-senior-to-amitabh-bachchan-rekha-was-nervous-in-the-first-film/1664894/ "> अमिताभ बच्चन से सीनियर होकर भी रेखा पहली फिल्म में थीं नर्वस, बताई थी ये वजह </a> )
