-
रेखा और काजोल एक समय पब्लिक अपीयरेंस के समय हमेशा ब्राइट कलर पहने ही नजर आती थीं, लेकिन समय के साथ इन एक्ट्रेसेस ने अपने डस्की लुक को नया टच दिया और ब्लैक साड़ी और ड्रेस में ये नजर आने लगीं। तो चलिए देखें कि बॉलीवुड की ये सांवली एक्ट्रेसेस जब ब्लैक साड़ी में जब नजर आईं तो क्यों उन पर कैमरे के फ्लैश चमकते ही रहे।
-
रेखा का रंग सांवला है और अधिकतर उन्हें रेड, गोल्डन या क्रीम साड़ियों में ही आपने देखा होगा, लेकिन जब पहली बार वह ब्लैक साड़ी में नजर आईं तो लोगों की नजर ही उनसे नहीं हट पा रही थी।
-
नंदिता दास ने भी फैशन रूल को तोड़ते हुए ब्लैक साड़ी पहनना शुरू कर दिया। अब ज्यादार नंदिता ब्लैक साड़ी में नजर आ जाती हैं।
-
दीपिका पादुकोण ने प्लेन ब्लैक साड़ी के साथ ब्लैक डिजाइनर ब्लाउज पहन कर अपने डस्की लुक को और खूबसूरत टच दिया था।
-
कोंकणा सेन ब्लैक बनारसी सिल्क के साथ जब पब्लिकली नजर आईं तो कैमरे उन्हें देखते ही उनकी ओर मुड़ गए थे।
-
काजोल पहले कभी ब्लैक साड़ी पहनने से बचती थीं, लेकिन ब्लैक साड़ी पहन कर उन्होंने जब डेयरिंग स्टेप लिया तो सब उनके मुरीद हो गए थे।
-
बिपाशा बासु वैसे तो हमेशा से अपने फैशन को लेकर एक्सपेरिमेंटल रही हैं, लेकिन ब्लैक कलर की साड़ी पहन कर जब वह अपने पति संग रैंप पर उतरी तो फ्लैश चमकते ही रह गए।
-
मलाइका अरोड़ा अधिकतर वेस्टर्न ड्रेस में नजर आती हैं, लेकिन जब अपने डस्की लुक पर उन्होंने डिजाइनर साड़ी पहनी तो किसी की नजर उनसे नहीं
हटीं। Photos: Social Media