-
-
-
रेखा, अमिताभ बच्चन संग अपनी अधूरी प्रेम कहानी पर कई बार बेहद इमोशनल हो जाती हैं और अपने मन की बात कह डालती हैं।
-
लेकिन फिल्म के सेट पर कोई अनबन न हो इसके लिए यश चोपड़ा थोड़े सशंकित थे। ऐसे में उन्होंने एक दोनों एक्ट्रेसेस से अकेले में बात की।
-
अमिताभ बच्चन से मिलने से पहले रेखा और जया एक ही छत के नीचे रहा करती थीं। रेखा ने सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में इस बात का खुलासा किया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-jaya-bachchan-got-angry-on-amitabh-bachchan-rekha-link-up-she-said-this-is-a-very-bad-thing/1738493/ "> जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन-रेखा के लिंकअप से नाराज होकर जब कह दिया था- ये बहुत घटिया बात है </a> )
-
रेखा ने सिमि ग्रेवाल के टॉक शो में भी अमिताभ के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर की थी। रेखा ने कहा था कि अमिताभ के अंदर ऊपर वाले ने सारी ही खूबियां दी हैं, तो भला कोई इन खूबियों को कोई पसंद क्यों नहीं करेगा।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/bollywood-mystery-girl-rekha-feels-very-scared-of-water-and-drowning/1722138/"> रेखा को लगता है आज भी इस बात से बेहद डर, कहा था-सोचकर भी दिल जाता है दहल</a> )
-
बता दें कि रेखा ने मुकेश अग्रवाल से शादी की थी जो कि सक्सेसफुल नहीं रही थी। रेखा की शादी का जिक्र विनोद मेहरा के साथ भी आया था, लेकिन ये खबर पुष्ट नहीं हो सकी थी।(All Photos: Social Media)
