-
अनुपमा एक ऐसी महिला की कहानी है जो अपने परिवार को ही सबकुछ समझती है। लेकिन उसे उसके घर में वो सम्मान नहीं मिलता, जिसकी वह हकदार है।
-
सीरियल अनुपमा को ऑन एयर हुए एक साल हो चुके हैं और टीआरपी की दौड़ में वह हमेशा ही टॉप पर रहा है। तो चलिए जानें कि शो स्टार्स के के रियल लाइफ पार्टनर्स कौन हैं।
-
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली शो में मुख्य किरदार ‘अनुपमा’ का किरदार निभाती हैं। रुपाली ने 6 फरवरी 2013 को बिजनेसमैन और फिल्म मेकर अश्विन के वर्मा संग शादी रचाई थी। शादी के 12 साल पहले से ही दोनों एक-दूसरे को जानते थे। कपल का एक बेटा भी है।
-
सीरियल ‘अनुपमा’ में वनराज का किरदार निभाने वाले अनुपमा के पति सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) की रियल लाइफ पार्टनर मोना पांडे है। मोना एक हाउसवाइफ हैं।सुधांशु पांडे के दो बेटे निर्वाण और विवान हैं।
-
सीरियल में राखी दवे का किरदार निभाने वाली तसनीम शेख शो में अनुपमा-वनराज की समधन हैं। तसनीम ने साल 2006 में समीर तेरुरकर से शादी रचाई थी। तसनीम और समीर को एक बेटी है, जिनका नाम तिया तेरुरकर है। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट दूर रखती हैं।
-
शो में वनराज शाह के ‘बापूजी’ का किरदार निभाने वाले सीनियर एक्टर अरविंद वैद्य ने जयश्री वैद्य से शादी रचाई थी। इनकी एक बेटी है, जिनका नाम वंदना पाठक है। वंदना भी टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। वंदना ने फिल्म डायरेक्टर नीरज पाठक से शादी की है।
-
शो में ‘काव्या गांधी’ का किरदार निभने वाली मदालसा शर्मा एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं।मदालसा शर्मा दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती की वाइफ और फिल्म प्रोड्यूसर सुभाष शर्मा और एक्ट्रेस शीला शर्मा की बेटी हैं। Photos: Social Media
