-
केबीसी में हॉट सीट से लेकर घड़ियाल जी और नमस्कार, आदाब, सतश्री अकाल, देवियों और सज्जनों, कौन बनेगा करोड़पति में आपका स्वागत है, आदि बोलने वाले बिग बी के ये अपने शब्द नहीं होते हैं। केबीसी में अमिताभ के मुंह से निकलने वाला हर एक शब्द स्क्रिप्टेड होता है। हालांकि बिग बी की बोलने की स्टाइल और भाव भंगिमा उस शब्द में जरूर जान डाल देती है।
-
घड़ियाल बाबू, श्रीमती टिकटिकी, चोटी की कोटी, ताला लगा दें जैसे कई शब्दों का इस्तेमाल कर बिग दर्शकों को बांधे रहते हैं, लेकिन इस शब्द के असली जादूग कोई और हैं।
-
अमिताभ बच्चन की इस बेहतरीन हिंदी का श्रेय जाता है राइटर आरडी तैलंग को। तैलंग ही वो शख्स हैं जो केबीसी की शुरुआत से ही इसकी स्क्रिप्ट लिख रहे हैं।
-
तैलंग ने सिर्फ अमिताभ बच्चन के लिए ही नहीं बल्कि शाहरुख खान (सीजन 3) के लिए भी स्क्रिप्ट लिखे थे, लेकिन शब्दों का वो जादू किंग खान नहीं चला पाए थे।
-
तैलंग ही वो शख्स हैं जो साल 2000 से लेकर 2020 तक ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं।
-
मध्यप्रदेश के रहने वाले आरडी तैलंग पेशे से पत्रकार थे और उनकी लेखनी ऐसी थी कि उन्हें केबीसी की स्क्रिप्ट राइटिंग का ऑफर मिल गया।
-
तैलंग के शब्द और अमिताभ बच्चन की आवाज़- ये वो बेहतरीन तालमेल हैं जो इस शो को हिट करते हैं।
-
Photos: Social Media
