-
बॉलीवुड में जीनत अमान वो एक्ट्रेस थी, जिनके साथ काम करने से कभी किसी ने नहीं मना किया था। चाहे वह हीरो हो या विलेन। लेकिन रज़ा मुदार ने जीनत संग केवल रेप सीन शूट करने से मना कर दिया था। इसके पीछे एक बड़ी वजह थी।
-
जीनत अमान और रज़ा मुराद एक साथ साल 1987 में आई फिल्म डाकू हसीना में काम कर रहे थे।
-
रज़ा और जीनत दोनों ही डाकू के किरदार में थे और स्क्रिप्ट के मुताबिक रज़ा को जीनत संग रेप सीन शूट करना था।
-
जब मुराद को बताया गया कि उन्हें जीनत के साथ एक रेप सीन शूट करना है तो वे पीछे हट गए। यहां तक कि वह जीनत को गंदी निगाह से छूने तक को तैयार नहीं थे।
-
इसके पीछे एक बड़ी वजह यह थी कि जीनत अमान उनकी कजिन बहन थीं। असल जिंदगी में रज़ा और जीनत चचेरे भाई-बहन थे।
-
फिल्म के डायरेक्टर अशोक राव ने उन्हें मनाने की बहुत कोशिश की। लेकिन वे यही कह रहे थे कि कैसे वे अपनी बहन के साथ रेप सीन शूट कर सकते हैं।
-
फिल्म के मेकर्स जब मना-मनाकर हार गए तो उन्होंने मुराद को मनाने का जिम्मा जीनत को सौंप दिया।
-
जीनत ने मुराद को समझाया कि वे प्रोफेशनल हैं और आर्टिस्ट्स होने के नाते जरूरी है कि रिश्तों को किनारे रखकर काम के बारे में सोचें। मुराद को जीनत की बात समझ आ गई और वे रेप सीन शूट करने को तैयार हो गए।
-
एक इंटरव्यू के दौरान मुराद ने कहा था कि सीन के बारे में उन्हें फिल्म साइन करने से पहले बता दिया गया था। लेकिन फिल्मिंग के दौरान उन्हें यह ठीक नहीं लग रहा था। Photos: Social Media
