-
बॉलीवुड की 90 के दशक की बहुत सी एक्ट्रेसेस फिल्मों से दूर हो गई थीं, लेकिन अब एक बार फिर उनकी एक्टिंग और खूबसूरती का जलवा देखने का मौका उनके चाहने वालों को मिलने लगा है। फिल्में छोड़कर अब ये एक्ट्रेसेस ओटीटी प्लेटफार्म पर आ चुकी हैं। तो चलिए जानें कि ओटीटी प्लेटफार्म पर किन-किन एक्ट्रेसेस की एंट्री हो चुकी है।
-
अपकमिंग सीरीज अर्यानक में रवीना टंडन और आशुतोष राणा पुलिसवालों के लीड रोल में हैं। ये सीरीज एक विदेशी टीनेजर टूरिस्ट के गुमशुदा होने की सुपरनेचुरल कहानी होने वाली है जिसे ढूंढते हुए पुलिसवालों को कई सारी सुपरनेचुरल गतिविधियों का सामना करना पड़ता है।
-
करिश्मा भी ‘मेंटलहुड’ से डेब्यू किया है।ये फिल्म अल्ट बालाजी पर इसी साल रिलीज हुई है जिसमें एक मां का के मल्टीटास्किंग स्किल दिखाया गया है।
-
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित फाइंडिंग अनामिका ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर चुकी हैं। माधुरी ने इस सीरीज से अपना पहला लुक भी शेयर किया था जहां वो एक सुपरस्टार के किरदार में हैं।
-
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू कर चुकी हैं। सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘आर्या’ के सीजन 2 में शिल्पा भी हैं।
-
लारा दत्ता ने भी ओटीटी प्लेटफार्म को चुन लिया है। वेब सीरीज ‘हंड्रेड’ में एसीपी सौम्या शुक्ला के रोल में लारा नजर आई हैं।
-
काजोल ने भी ओटीटी प्लेटफार्म पर एंट्री कर ली है। काजोल ने ‘त्रिभंग’ से डिजिटल डेब्यू किया है। महिलाओं की तीन पीढ़ियों की कहानी में काजोल ने अनुराधा आप्टे के रोल किया है।
-
पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी वेब सीरीज़ ‘आर्या’ से दमदार अपकमिंग की थी। ‘आर्या’ का भी अब दूसरा सीजन आ चुका है। Photos: Social Media