-

नसीरुद्दीन शाह ने अपनी बॉयोग्राफी और एक दिन में कई ऐसे खुलासे किए हैं, जो शायद उनके लिए एक मुसीबत का कारण बन जाए, लेकिन उनका कहना था कि वह सच्चाई को लिखने से परहेज नहीं किए और न ही ये बॉयोग्राफी उन्होंने किसी उद्देश्य या लोगों के लिए लिखी है। नसीर ने अपनी बायोग्राफी में अपने दादा का जिक्र विस्तार से किया है और बताया है कि किस तरह से अंग्रेजो ने खुश होकर उनके दादा को मेरठ की जागीर सौंप दी थी।
-
भारत पाकिस्तान के विभाजने के बादनसीरुद्दीन शाह के माता-पिता ने भारत में ही रुकने का फैसला किया था। जबकि सरदह पार उनके पिता की काभी संपत्ति और जायदाद थी। इसे भी पढ़ें-नसीरुद्दीन शाह पर जब उनके ही दोस्त ने कर दिया था हमला, ओमपुरी ने बचाई थी जान
-
नसीरुद्दीन शाह ने अपनी बायोग्राफी में बताया है कि उनके पिता की सरकारी नौकरी थी और उसे छोड़कर वह नई ज़िंदगी की शुरुआत नहीं करना चाहते थे और इसलिए वह आज़ाद हिंदू देश में रहने को तरजीह दिए थे।
-
नसीरुद्दीन शाह की ये बायोग्राफी करीब छह साल पहले आई थी, लेकिन इसकी चर्चा तब ज्यादा होने लगी जब एक्टर ने एनआरसी का विरोध किया और भारतीय मुस्लमानों से जुड़ी कई बातें कह दी थीं।
-
बता दें कि नसीरुद्दीन शाह के पिता मोहम्मद शाह ने नायब तहसीलदार से सरकारी नौकरी की शुरुआत की थी और उनके दादा आग़ा सैय्यद मोहम्मद शाह अफ़ग़ानिस्तान थे और पेशे से फ़ौजी थे।
-
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार नसीरुद्दीन शाह के पूर्वज ने जंग-ए-आज़ादी को कुचलने में अंग्रेज़ों का साथ दिया था। इसे भी पढ़ें- 31 साल बड़े नसीरुद्दीन शाह संग इस एक्ट्रेस ने दिया था जबरदस्त बोल्ड सीन
-
1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेज़ों की तरफ़ से उनके दादा लड़े थे और जंग में उनकी क़ाबिलियत से खुश होकर उन्हें मेरठ के करीब एक जागीर दी गई थी। इसे सरधना जागीर कहा जाता था।
-
उस जागीर के अलावा आग़ा सैय्यद मोहम्मद शाह को ब्रिटिश सरकार की ने ‘नवाब जान फिशानी’ की उपाधि भी दी थी। इसे भी पढ़ें- इस शादी में न पढ़ी गई थी निकाह न हुए थे फेरे
-
नसीरुद्दीन शाह के पिता अली मोहम्मद शाह को अफ़ग़ानिस्तान के बादशाह अमानुल्लाह ख़ान देश छोड़कर ब्रिटेन गए तो उनके पिता को भी साथ ले गए थे और वहीं वह उनकी बेटी को इंग्लिश सिखाते थे, लेकिन कुछ साल बाद वह भारत लौट आए और सरकारी नौकरी की वजह से भारत के कई शहरों और देहाती इलाक़ों में रहे थे।
-
बता दें कि बाराबंकी में नसीर का जन्म हुआ था और उनके पिता से उनकी कभी भी नहीं बनी थी। Photos: Social Media