-

Rasik Dave Death News: महाभारत सहित तमाम हिंदी और गुजराती नाटकों में काम कर चुके एक्टर रसिक दवे (Rasik Dave) का निधक हो गया है। वह काफी समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। रसिक की पत्नी केतकी दवे (Ketaki Dave) ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टीवी सीरियल, ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रूपया’ जैसी फिल्म सहित कई अन्य नाटकों व फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
-
रसिक ने जाते-जाते अपनी पत्नी केतकी से क्या कहा, इसका खुलासा अब टीवी शो अनुपमा में बा का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस अल्पना बुच ने किया है।
-
अल्पना और रसिक कई टीवी शो और प्ले में साथ काम कर चुके हैं। साथ ही केतकी से भी उनकी अच्छी दोस्ती है।
-
अल्पना बुच ने बाम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया है कि इस वक्त केतकी एक गुजराती प्ले में काम कर रही हैं। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के बाद बढ़ गया 28 किलो वजन तो रूपाली गांगुली को ताने मारने लगी थीं पड़ोस की आंटी, ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती)
-
रसिक ने जाते-जाते केतकी से कहा था कि भले ही मैं इस दुनिया में ना रहूं लेकिन तुम इस प्ले को मत रोकना।
-
मेरे जाने के बाद इस प्ले को पूरा जरूर करना। अल्पना ने कहा कि केतकी पति रसिक की इस इच्छा को पूरा करने की कोशिश कर रही हैं। रसिक दवे की उम्र 65 साल थी। रसिक और केतकी की एक बेटी रिद्धी दवे है। (यह भी पढ़ें: अभी मां नहीं बनना चाहती हैं मदालसा शर्मा, बच्चे को लेकर यह राय रखती हैं ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस) (All Photos: Social Media)