-
बिग बॉस में कभी राखी सावंत तो कभी उमर के रश्मि देसाई से उनके पास्ट और एक्स हसबैंड नंदीश के बारे में पूछते नजर आ चुके हैं। रश्मि पहले तो अपने दर्द को छुपाती रहीं लेकिन जब दर्द हद से गुजर गया तो उन्होंने अपना दिल उमर के सामने खोल दिया। रश्मि का कहना था कि वह आज भी नंदीश का नाम सुनकर कांप जाती हैं। क्यों? चलिए जानें।
-
बिग बॉस में एक नहीं कई बार रश्मि और नंदीश के बीच तलाक और रिश्ते को लेकर बात होती रही है, लेकिन इस बार रश्मि ने अपना दर्द राखी और उमर के सामने खोल दिया।
-
राखी सावंत ने जब रश्मि देसाई से उनके एक्स हसबैंड नंदीश संधू के बारे में पूछा तो वो बेहद भावुक हो गईं।
-
राखी के सवाल पर रश्मि ने कहा कि वह तालक पर कुछ भी नहीं कहना चाहती, क्योंकि इससे नंदीश की जिंदगी पर बुरा असर पड़ सकता है।वह अब उन पर कीचड़ नहीं उछालना चाहती।
-
लेकिन राखी ने उमर से अपने दिल का जख्म बता दिया था। उनका कहना था कि नंदीश और अपनी शादी के बारे में बात करने पर उन्हें अब भी बहुत तकलीफ होती है।
-
रश्मि का कहना था कि नंदीश से जुड़ी कुछ भी चीज होती है तो वह अपना संतुलन खो देती हैं। नंदीश के बारे में सोचकर ही वो कांप उठती हैं।
-
बता दें कि रश्मि देसाई ने फरवरी, 2012 को टीवी एक्टर नंदीश संधू से धौलपुर में शादी की थी।
-
शादी के 2 साल बाद ही इनके बीच मनमुटाव बढ़ने लगा और अलग रहने लगे। 4 साल बाद आखिरकार दोनों ने तलाक ले लिया। बता दें कि रश्मि ने तलाक के लिए नंदीश के कैसानोवा नेचर को जिम्मेदार ठहराया था, जबकि नंदीश रश्मि के पजेसिव नेचर से परेशान थे।
-
हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया पर आसिम रश्मि देसाई की आसिम रियाज की भाभी कहकर खूब ट्रोल किया जा रहा है।
-
उमर संग रश्मि बिग बॉस के घर में इंटीमेट होते भी नजर आ चुकी हैं।Photos: Social Media
