-
एक्ट्रेस अंजली आनंद (Anjali Anand) ‘ढाई किलो प्रेम’, ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। शुरुआत में अंजली के ओवरवेट (Overweight) होने का काफी मजाक बनाया जाता था, उन्हें कई लोगों के ताने भी सुनने पड़े लेकिन अंजली को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। अब अंजली करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani ki Prem Kahani) में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ नजर आने वाली हैं।
-
फिल्म में काम करने, ओवरवेट की वजह से बने मजाक और अपने अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर अंजली ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है।
-
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक सवाल के जवाब में अंजली ने कहा कि अपने साइज को देखकर मुझे कभी नहीं लगता था कि मैं फिल्मों में काम कर सकूंगी।
-
यहां तक की मुझे यह भी अंदाजा नहीं था कि मुझे टीवी शो में काम मिलेगा लेकिन मेहनत रंग लाई और मुझे काम मिल गया। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में अपनी इस को-स्टार के लिए गाने गाते थे ‘मलखान’, ‘भाभी जी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा)
-
अंजली ने कहा कि मुझे प्लस साइज की वजह से सोशल मीडिया पर भी कई बातें सुनने को मिली हैं। कोई मुझे ओ मोटी कहता था तो कोई कुछ। हालांकि मैंने इन चीजों को अपने दिल पर नहीं लिया।
-
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट संग काम करने पर अंजली ने कहा कि दोनों अपने काम में बेहद शानदार हैं। रणवीर के साथ शूटिंग के दौरान समय बिताया और उन्होंने मेरे एक्टिंग करियर के बारे में काफी चीजें जानीं। (यह भी पढ़ें: संगीता घोष से प्रियंका चोपड़ा तक, इन एक्ट्रेसेस ने बच्चों के जन्म के कई महीनों बाद किया था मां बनने का खुलासा)
-
वजन कम करने के सवाल पर अंजली ने कहा कि मेरा वजन कम करने का अभी कोई इरादा नहीं है। अगर किसी फिल्म के लिए ऐसा करना पड़े तो ऐसा कर सकती हूं। (All Photos: Anjali Anand Instagram)
