-
बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर (Raj Kapoor) अपनी पोतियों का नाम कुछ और ही रखना चाहते थे, लेकिन बबीता (Babita) ने अपने ससुर के नाम को पसंद नहीं किया। यही नहीं, यदि रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) भी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का नाम कुछ अलग ही सोच कर रखे थे, लेकिन बबीता ने अपनी ही पंसद से बेटियों के नाम रखे। कपूर खानदान में वैसे तो सभी एक्टर के घर के नाम अलग रखे गए थे, लेकिन करिश्मा और करीना कपूर (Kareena Kapoor) का नाम एक ही रहा। करिश्मा-करीना के दादा और पापा ने उनके लिए क्या नाम सोचा था चलिए बताएं।
-
रणधीर कपूर अपनी पहली बेटी करिश्मा का नाम सोच कर रखे थे, लेकिन उनके मन की चल नहीं पाई। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/kareena-kapoor-never-met-amrita-singh-know-actress-relationship-with-sara-ibrahim/1720332/ "> सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह से कभी नहीं मिलीं करीना कपूर, ऐसे हैं सारा और इम्ब्राहिम से एक्ट्रेस के संबंध </a> )
-
-
ऋतु ने बताया कि राज कपूर उस होटल में पांच दिन रहे और पांचों दिन बेड से गद्दा ज़मीन पर खींचने के लिए उन्होनें जुर्माना दिया था।
-
बता दें कि, रणधीर कपूर-बबीता कपूर की बेटी करीना का जन्म गणपति महोत्सव के दौरान छह दिनों के अंतर में हुआ था इसलिए राज कपूर करीना का नाम सिद्धिमा रखना चाहते थे।
-
राज कपूर ने करिश्मा का नाम पहले रिद्धिमा रखा था, लेकिन बबीता ने इसे बदल कर करिश्मा कर दिया था। वहीं करीना का नाम बबीता ने लियो टॉल्स्टॉय की किताब अन्ना कारेनिना पढ़कर रखा था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/when-saif-ali-khan-wife-kareena-kapoor-blushed-in-a-romantic-scene-with-abhishek-bachchan/1664008/"> अभिषेक बच्चन के साथ रोमांटिक सीन में करीना कपूर को आई थी शर्म, दरगाह से भाग गई थीं</a> )
-
राज कपूर के रिद्धिमा नाम को बाद में नीतू सिंह-ऋषि कपूर ने अपनी बेटी को दे दिया था।(All Photos: Social Media)