-
इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त के दिन मनाया जाएगा। रक्षाबंधन का पर्व भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस शुभ अवसर पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भगवान से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं। (PTI)
-
वहीं, इस अवसर पर भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वादा करते हैं और साथ ही उन्हें पैसे या फिर उपहार देते हैं। अगर इस रक्षाबंधन आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि बहन को क्या गिफ्ट दे तो यहां बताए गए ये कुछ टिप्स आपके काम आ सकते हैं। (PTI)
-
4- अपनी बहन को आप हैंड बैग भी गिफ्ट कर सकते हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह एक से बढ़कर एक ट्रेंडी हैंड बैग मिल जाएंगे। (freepik)
-
3- मेकअप करना और स्टाइलिश दिखना भला किस महिला को नहीं पसंद है। ऐसे में बहन को ब्रांडेड ब्यूटी या स्किन केयर प्रोडक्ट्स गिफ्ट कर सकते हैं। (freepik)
-
1- रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन को इलेक्ट्रॉनिक चीजें गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें मोबाइल फोन, ईयरफोन, म्यूजिक सिस्टम या फिर स्मार्ट वॉच भी दे सकते हैं। (freepik)
-
2- बहन को रक्षाबंधन के मौके पर उनके मनपसंद की ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें ईयररिंग्स, पायल, बैंगल्स, ब्रेसलेट या फिर नेकलेस भी गिफ्ट कर सकते हैं। (Indian Express))
-
5- अगर आपकी बहन शादीशुदा है तो उसे गिफ्ट में हाउस होल्ड चीजें गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आप फर्नीचर (बेड, सोफा या फिर डाइनिंग टेबल), डिनर सेट या फिर रूम डेकोरेशन आइटम्स भी तोहफे के रूप में दे सकते हैं। (freepik)
-
रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन सावन पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को देर रात 03:43 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 11:55 मिनट पर होगा। (PTI)
