-
Mukesh Ambani brother Anil Ambani Tina Munim Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के प्रमुख मुकेश अंबानी के भाई और रिलायंस समूह के चेयमैन अनिल अंबानी और टीना अंबानी की शादी में बॉलीवुड के फेमस स्टार्स शामिल हुए थे, लेकिन इसमें एक एक्ट्रेस ऐसी थी, जो मेहमान बनकर नहीं, बल्कि खाना परोसने के लिए आई थी। गरीबी और तंगहाली झेल रही ये एक्ट्रेस केवल 50 रुपये में खाना परोसने अंबानी परिवार की शादी में शामिल हुई थीं, लेकिन आज स्थिति अलग है। ये एक्ट्रेस लग्जिरियस लाइफ जीती है और ये है फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर आइटम गर्ल राखी सावंत (Rakhi Sawant)।
-
राखी सावंत अपनी एक्टिंग से ज्यादा अजीबोगरीब बयानों और हरकतों के कारण मीडिया में छाई रहती हैं।( ईशा अंबानी की शादी में प्रियंका-निक ही नहीं, शाहरुख-एश्वर्या ने भी लगाए थे ठुमके, देखिए रॉयल वेडिंग की तस्वीरें )
-
अपनी साफगोई और खुलेआम अपने दिल की बात कहने वाली राखी सांवत का बचपन बेहद अभावों में गुजरा था।
-
राखी ने महज 11 साल की उम्र में अंबानी परिवार की शादी में खाना परोसा था। ( आकाश अंबानी की शादी में नीता अंबानी संग शाहरुख खान-गौरी खान ने भी लगाए थे ठुमके, देखें रॉयल वेडिंग की तस्वीरें )
-
राखी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अनील अंबानी और टीना अंबानी की शादी में केवल 50 रुपये के लिए वह लोगों को खाना सर्व की थीं।
-
आज राखी सावंत करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं और उनका मुंबई के पॉश इलाके में आलीशान बंगला भी है।( मुकेश-नीता अंबानी की बहू श्लोका मेहता के सगाई के लहंगे पर लिखी थी उनकी पूरी लव स्टोरी )
-
राखी ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि जब 11 साल की थी तो उन्होंने डांडिया करने की जिद की थी और उनकी मां और मामा ने उनके लंबे बाल काट दिए थे। इस वजह से पूरा दिन रोती रही थीं।
-
राखी ने बताया था कि उसी दिन उन्होंने फैसला किया था कि वह जो कुछ भी करेंगी, वह अपने परिवार के खिलाफ जाकर ही करेंगी। (All Photos: Social Media)