
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)और नीता अंबानी (Nita Ambani) के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani)और श्लोका मेहता (Shloka Mehta)की शादी में बॉलीवुड और देश-विदेश के नामचीन लोग शामिल हुए थे। नीता अंबानी अपनी बहू की बारात में झूम-झूम कर नाच रही थीं। उनका साथ बॉलीवड के किंग-खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने दिया था। मुकेश अंबानी में यह देख खुद को डांस करने से रोक नहीं सके थे। मीका सिंह (Mika Singh) , रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी स्टेज पर अपनी परफार्मेंस दे रहे थे। कुल मिलाकर माहौल एकदम मस्ताना हो गया था। आकाश अंबानी की शादी राधा-कृष्ण के थीम पर रखी गई थी। तो चलिए इस शादी की कुछ झलकियां देखाएं।

7 मार्च 2019 आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी हुई थी। इस ग्रैंड वेडिंग पार्टी में नीता अंबानी की खुशियां देखते ही बन रही थीं।

अंबानी परिवार के इस सेलिब्रेशन में बॉलीवुड ही नहीं बल्कि देश और दुनिया की तमाम हस्तियां पहुंची थीं। कई स्टार ने स्टेज परफार्मेंस भी दी थी। मीका सिंह ने अपने पंजाबी गाने की धुन पर सबको नाचने पर मजबूर कर दिया था।

ग्रैंड वैडिंग के अवसर अंबानी परिवार के घर एंटीलिया राधा-कृष्ण थीम पर सजाया जाया गया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/isha-ambani-wedding-priyanka-nick-shahrukh-aishwarya-rai-also-danced-see-pictures-of-royal-wedding-picture/1743506/"> ईशा अंबानी की शादी में प्रियंका-निक ही नहीं, शाहरुख-एश्वर्या ने भी लगाए थे ठुमके, देखिए रॉयल वेडिंग की तस्वीरें </a> )

आकाश और श्लोका की शादी का कार्ड भी बेहद खास था। यह कार्ड भी राधा और कृष्ण थीम पर बना था जिसे खोलते ही भजन की धुन बजती थी।

आकाश की शादी का कार्ड सबसे पहले मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में चढ़ाया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-had-asked-mithun-chakraborty-to-leave-the-film-ghayal-for-sunny-deol/1724481/"> बेटी ईशा अंबानी की विदाई में कुछ यूं भभक पड़े थे मुकेश और नीता अंबानी, टकटकी लगाए बेटी को रहे थे देखते</a> )

शादी के दिन बारात में नीता अंबानी मस्ती में डांस कर रही थीं और उनका साथ देने शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान भी आ गई थीं।

नीता अंबानी को मुकेश अंबानी ने भी डांस में कंपनी दी थी।

घोड़ी चढ़ने से पहले आकाश अंबानी ने अपने दादा धीरूभाई अंबानी की पहले पूजा की थी। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/friends-were-teasing-isha-ambani-piramal-and-akash-ambani-when-they-saw-pocket-money-of-nita-and-mukesh-ambani-children/1694364/ "> ‘ये अंबानी हैं या भिखारी’, जब नीता और मुकेश अंबानी के बच्चों की पॉकेट मनी देख स्कूल के दोस्त लगे थे चिढ़ाने </a> )

बारात का स्वागत फूलों की बरसात से किया गया था। नीता, अनिल अंबानी के साथ ईशा अंबानी ने भी भी फूलों के बीच खूब मस्ती की थी।

नीता अंबानी काला चश्मा पहने गुलाब की पंखुड़ियों उड़ा रही थीं । (<a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mukesh-ambani-daughter-in-law-shloka-mehta-call-her-mil-aunty-even-after-marriage-this-is-how-akash-ambani-tell-his-mother-about-his-love/1744662/ "> सास को अब भी आंटी ही कहती हैं मुकेश अंबानी की बहू श्लोका, मां नीता अंबानी से आकाश ने ऐसे की थी शादी की बात </a> )

घोड़ी पर बैठे-बैठे आकाश अंबानी भी डांस करते नजर आए थे।

(All Photos: Social Media)