-
बॉलीवुड की वेटेनर एक्ट्रेस रहीं राखी (Rakhi) से लेकर बबीता (Babita) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से लेकर कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kul) तक ने तलाक की जगह अपने पार्टनर से अलग रहने का फैसला किया। खास बात ये थी कि अपने पति से अलग होने के बाद भी हर जरूरत पर ये साथ खड़ी रहीं। इन एक्ट्रेसेस ने अपने रिश्ते में कड़वाहट को जगह नहीं दी और वे अपने अपने पतियाें से मिलती-जुलती रहती रही हैं।
-
पिंक की एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी और उनके पति साहिल सहगल ने भी अपनी शादी में आई दिक्कतों के बाद तलाक नहीं लिया, बल्कि ये अलग हो गए हैं। इसे भी पढ़ें-तलाक पर मंजूरी पाने के लिए करिश्मा कपूर और संजय कपूर को कोर्ट की पहले माननी पड़ी थीं ये 4 शर्तें
-
महेश भट्ट की पहली पत्नी किरण राव ने भी अपने पति को तलाक नहीं दिया, वह महेश से अलग हो गई थीं। जबकि महेश ने सोनी राजदान से दूसरी शादी तक कर ली, लेकिन किरण ने उन्हें तलाक नहीं दिया। इसे भी पढ़ें- तलाक देने से इन स्टार्स की पत्नियों ने कर दिया था इनकार, एक ने बीवी से परमिशन लेकर की थी दूसरी शादी
-
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया शादी के कुछ साल बाद ही अलग-अलग रहने लगे थे, लेकिन जब भी जरूरत होती थी डिंपल उनके साथ होती थीं। चुनाव प्रचार हो या राजेश खन्ना की बीमारी डिंपल उनके साथ रहीं थीं। इसे भी पढ़ें- तलाक के बाद इन एक्ट्रेसेस ने की थी दूसरी शादी, 20 साल बड़े एक्टर पर आया था इस हिरोइन का दिल
-
रणधीर कपूर और बबीता के बीच भी शादी के बाद अनबन होने लगी थी। तब दोनों ने तालक की जगह अलग रखना तय किया था। अलग होने के बाद भी दोनों घूमने-फिरने या शादी-ब्याह में साथ नजर आते हैं। इसे भी पढ़ें- तलाक के बाद इन एक्ट्रेसेस ने बच्चों को नहीं दिया पिता का नाम, मां का सरनेम लगाते हैं ये सेलेब्स
-
राखी और गुलजार की शादी भी नहीं चल सकी थी और दोनों ने तलाक की जगह अलग रहने का फैसला किया। दोनों की बेटी मेघना दोनों के बीच की कड़ी रही और राखी-गुलजार अलग होकर भी अलग नहीं रहे। हर जरूरत पर राखी उनके साथ रहीं। होली तक राखी कई बार गुलाजर के साथ खेलती नजर आई थीं।
-
उदित नारायण की पत्नी रंजना ने भी पति की दूसरी शादी के बाद अपना हक मांगा था, लेकिन वह उदित को तालक देने से बेहतर अलग रहना ज्यादा उचित समझी थीं। Photos: Social Media