-
जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) की मौत के बाद उनकी बेटी इंदिरा गांधी(Indira Gandhi) देश की प्रधानमंत्री बनी थीं। इंदिरा की हत्या के बाद राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) पीएम बन गए थे। ये परंपरा राजीव गांधी की मौत के बाद गांधी परिवार में टूट गई। राजीव की मौत के बाद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पीएम पद की दावेदार तो बनीं, लेकिन कुछ कारणों से वह पीएम नहीं बन सकीं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की गुजारिश कहें या विपक्ष का विदेशी होने का मुद्दा, सोनिया ने पीएम की कुर्सी पर अपना हक नहीं जमाया। हालांकि वह कांग्रेस की अध्यक्ष बन गईं, लेकिन एक समय वह कांग्रेस की अध्यक्ष भी बनने को राजी नहीं थीं। स्पैनिश राइटर जेवियर मोरो (Javier Moro) की किताब द रेड साड़ी (The Red Sari) में यह भी जिक्र है कि आखिर क्यों सोनिया अध्यक्ष पद लेने से कतरा रही थीं। चलिए जानें।
-
जेवियर मोरो ने अपनी किताब में सोनिया के बचपन से लेकर राजीव के मौत के बाद उनकी मनोदशा तक पर विस्तार से लिखा है। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/secret-of-rajiv-gandhi-sonia-gandhis-wedding-clothes-know-why-there-was-a-ruckus-over-the-red-saree/1736922/"> सोनिया गांधी की शादी के जोड़े से जुड़ा है एक राज, ‘रेड साड़ी’ पर जानें क्यों मचा था कभी बवाल</a> )
-
बता दें कि इस किताब को लेकर कांग्रेस ने अपना विरोध जताया था, क्योंकि इसमें कुछ बाते सोनिया के बारे में ऐसी लिखी गई हैं जो आपत्तिजनक हैं और गलत हैं।
-
-
यही नहीं जेवियर ने अपी किताब के पेज नंबर 16 पर लिखा है कि राजीव गांधी की हत्या के बाद सोनिया इतनी घबरा गई थीं कि वो इटली चली जाना चाहती थीं। देश छोड़ने के पीछे उनका ये भी तर्क था कि उनके बच्चे यहां सुरक्षित नहीं थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rahul-gandhi-did-not-allow-sonia-gandhi-to-become-because-of-this-fear-prime-minister-natwar-singh-had-disclosed/1736492/"> तो इस डर से राहुल गांधी ने सोनिया गांधी को नहीं बनने दिया पीएम ! वजह सुनकर चौंक जाएंगे आप</a> )
-
जेवियर मोरो ने इस बात का भी जिक्र किया था कि राजीव गांधी की हत्या के बाद जब सोनिया पर कांग्रेस की कमान संभालने के दबाव बनाया गया तो वह इसके लिए राजी नहीं थीं। सोनिया अपने पति के मौत के गम से आहत थीं।
-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से सोनिया ने तब कहा था कि वह अध्यक्ष पद स्वीकार नहीं कर सकती। इस पर एकमत से सबने कहा था कि आप अकेली गांधी हैं और भारत में गांधी होना कोई मामूली बात नहीं है।
-
सोनिया ने तब कांग्रेसी नेताओं से कहा था कि वह जानती हैं कि वह क्या कहना चाहते हैं। सोनिया ने कहा था कि, ‘ये ऐसा नाम है जो बहुत जिम्मेदारी ढोता है, लेकिन साथ ही लानत भी’। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sonia-gandhi-mil-indira-gandhi-when-rahul-gandhi-mother-and-congress-chairperson-mrs-rajiv-gandhi-revealed-about-entrance-in-politics/1737590/"> मैं ऐसा ना करती तो कायर कहलाती – जब सास इंदिरा का नाम ले सोनिया गांधी ने बयां किये थे हालात</a> )
-
बात दें कि कांग्रेसी नेता मनु सिंघवी ने द रेड साड़ी किताब के राइटर जेवियर मोरो को कानूनी नोटिस भी भेजा था।(All Photos PTI)