-
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने अपनी आंख के सामने पहले संजय गांधी (Sanjay Gandhi) , फिर सास इंदिरा (Indira Gandhi) और अंत में अपने पति राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की मौत देखी थी। सोनिया के लिए ये किसी गहरे आघात से कम नहीं था। इंदिरा गांधी के मौत के बाद राजीव गांधी का राजनीति में आना सोनिया को बिलकुल पसंद नहीं था, लेकिन मां और बेटे के बीच में वह नहीं पड़ीं। सोनिया को लगता था कि राजीव के राजनीति में आते ही उनकी खुशियां खो जाएंगी और यह सच भी साबित हो गया था। राजीव की मौत के बाद सोनिया टूट गई थीं ,लेकिन उन्होंने राजीव गांधी के ताबूत से आखिरी पर एक मोंगेरे की माला उठा ली थी। क्यों आइए बताएं।
-
21 मई 1991 को राजीव गांधी की मद्रास में बम विस्फोट में हत्या कर दी गई थी। ये खबर रात दस बज कर पच्चीस मिनट पर दिल्ली में राजीव के निवास 10, जनपथ पहुंची थी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rahul-gandhi-did-not-allow-sonia-gandhi-to-become-because-of-this-fear-prime-minister-natwar-singh-had-disclosed/1736492/ "> तो इस डर से राहुल गांधी ने सोनिया गांधी को नहीं बनने दिया पीएम ! वजह सुनकर चौंक जाएंगे आप</a> )
-
राजीव के निजी सचिव विंसेंट जॉर्ज को ये खबर सबसे पहले मिली थी और ये सुनते ही वह 10 जनपथ भागते हुए आए। सोनिया और प्रियंका सोने जा रहे थे। जॉर्ज सोनिया को ये ख़बर देने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे।
-
रशीद किदवई सोनिया की जीवनी में लिखते हैं कि मद्रास के ख़ुफ़िया विभाग से तभी फोन आया कि वह सोनिया से बात करना चाहते हैं। लेकिन फोन जार्ज ने उठाया और इतना पूछा कि राजीव कैसे हैं? फ़ोन करने वाले ने बताया कि राजीव अब इस दुनिया में नहीं हैं और इसके फोन कट गया।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/after-sanjay-gandhi-death-rajiv-gandhi-wife-and-congress-president-sonia-gandhi-had-an-idea-of-the-end-of-happiness/1738854/ "> संजय गांधी की मौत के बाद ही सोनिया गांधी को हो गया था खुशियों के अंत का अंदाजा, इस बात से थीं कांग्रेस अध्यक्ष चिंतित </a> )
-
सोनिया गांधी को जब पता चला कि मद्रास में राजीव गांधी की बम विस्फोट में मौत हो गई तो उनकी चीख से पूरा पीएम हाउस गूंज गया था। इतना ही नहीं उन्हे अस्थमा का अटैक भी आ गया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/to-meet-sonia-gandhi-rajiv-gandhi-used-to-sell-ice-cream-in-cambridge/1752402/"> कैंब्रिज में पत्नी सोनिया गांधी से मिलने के लिए जब राजीव गांधी ने आइस्क्रीम भी बेची और सामान भी थे ढोए </a> )
-
-
इसी बीच सोनिया को अस्थमा का ज़बरदस्त अटैक पड़ा और वह बेहोश होने लगी थीं। प्रियंका गांधी और राहुल भी बदहवास से खड़े थे, लेकिन सोनिया की स्थिति देख प्रियंका दवा लेने भागीं। सोनिया की बदहवासी पर सांत्वना का कोई असर नहीं पड़ रहा था।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajiv-gandhi-wife-sonia-gandhi-had-said-that-gandhi-is-a-name-that-carries-responsibility-and-also-curses/1737785/ ">‘गांधी ऐसा नाम है जो जिम्मेदारी भी ढोता है और लानत भी’, कांग्रेस अध्यक्ष न बनने के लिए जब सोनिया गांधी ने दी थी दलील </a> )
-
प्रियंका गांधी ने मजबूती दिखाते हुए हालात को कंट्रोल किया और जार्ज से कहा कि वह मद्रास जाने की व्यवस्था करें। मद्रास पहुंचने में उन्हें तीन घंटे लगे और इस दौरान पूरी फ्लाइट में केवल सोनिया गांधी के रोने की आवाज ही आती रहीं।
-
प्रियंका जो अब तक खुद को संभाले हुए थी, ताबूत देखकर खुद को रोक न सकीं और फूट-फूट कर रो पड़ीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/after-the-death-of-sanjay-gandhi-rajiv-gandhi-did-not-like-sonia-gandhi-for-maneka-gandhi-sister-in-law-didnt-get-along/1749765/ "> संजय गांधी की मौत के बाद मेनका गांधी लगी थीं सोनिया गांधी को खटकने, जेठानी पर लगाए थे देवरानी ने आरोप </a> )
-
सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पूर्व विदेश सचिन टीएन कौल की कार से एयरपोर्ट गए और वहां से मद्रास के लिए निकल पड़े। मद्रास जब राजीव का परिवार पहुंचा तो अंधेरा ही था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/after-the-death-of-sanjay-gandhi-maneka-gandhi-had-made-a-living-by-selling-a-truck-sonia-gandhi-sister-in-law-had-disclosed/1743981/ "> संजय गांधी की मौत के बाद सुसराल से निकली मेनका गांधी ने ट्रक बेचकर किया था गुजारा, सोनिया गांधी की देवरानी ने बताया था दर्द </a> )
