-
तीन दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाली राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) ने हिंदू से शादी की है। शादी के बाद उन्होंने फिल्में भी छोड़ दी थीं और विदेश में जा बसी थीं। मुमताज ने शादी के बाद एक ऐसा फेज भी देखा था जब उनके पति मयूर माधवानी (Mayur Madhwani) एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर में पड़ गए थे। आइए जानें कि मुमताज के लिए वो समय कितना कठिन था और कैसे उन्होंने इसे मैनिज किया।
-
मुमताज से उस जमाने में शम्मी कपूर से लेकर फिरोज खान तक शादी करना चाहते थे, लेकिन मुमताज ने अपने हिंदू फैन बिजनेसमैन मयूर माधवानी 29 मई 1974 को शादी की थी।( अंतिम दिनों में राजेश खन्ना को हुआ था कई फ्रेक्चर, मुमताज ने किया था खुलासा )
-
मुमताज की बड़ी बेटी नताशा बेहद बोल्ड एंड ब्यूटीफुल हैं। हालांकि, वह लाइमलाइट से हमेशा दूर रहना ही पसंद करती हैं।( इन दो हिंदू बहनों ने चुना था मुस्लिम जीवनसाथी , पहली का हुआ तलाक तो दूसरी पर लगा दोस्त का पति छीनने का आरोप )
-
मुमताज शादी के बाद लंदन में शिफ्ट हो गईं और उनकी दो बेटियां भी हुईं। साल 1977 में मुमताज की फिल्म ‘आइना’ के बाद लंबे समय तक इंडस्ट्री से दूर रहीं, हालांकि उन्होंने 1990 में फिल्म ‘आंधियां’ से कमबैक किया था।
-
मुमताज ने ‘याहू’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पति से गलती हो गई थी और उस एक गलती के लिए उन्होंने उन्हें माफ कर दिया था।( बेटे-बेटी के लिए इन पॉलिटिशियन्स ने तोड़ी धर्म की दीवार, किसी के हिंदू तो किसी के मुस्लिम हैं बहू-दामाद )
-
मुमताज ने कहा था कि हर इंसान से गलती होती है, लेकिन एक छोटी सी गलती के लिए अपने घर को बर्बाद नहीं किया जा सकता है। ( अमिताभ बच्चन के लिए जब मुमताज ने छोड़ दी थी अपनी मर्सिडीज कार, पढ़ ली थी बिग बी के मन की बात )
-
मुमताज ने कहा था कि जब आपके साथ बच्चे होते हैं तो आपको बहुत से बलिदान करने पड़ते हैं। मुमताज ने कहा था कि उनके पति दूसरी महिला के प्यार में थे, लेकिन ऐसा नहीं था कि उनसे प्यार नहीं करते थे।( इन मुस्लिम एक्ट्रेसेस ने डेब्यू से पहले बदल लिया था अपना नाम, हिंदू से शादी के बाद छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री )
-
मुमताज का कहना था कि उनके पति उन्हें तलाक नहीं देना चाहते थे और न ही उनसे अलग होना चाहते थे। लेकिन वह बहुत जिद्दी रही हैं। उन्होंने तय किया था कि वह सब ठीक करके रहेंगी और किया भी। (All Photos: Social Media)