-
रजाा भैया अपने शौक राजशाही रहे हैं। घुड़सवारी से लेकर एयरक्राफ्ट उड़ाने के शौकीन राजा भैया को कस्टमाइज कारें भी बेहद पंसद हैं। कस्टमाइज कार के चक्कर में ही एक बार राजा भैया के साथ धोखाधड़ी हो गई थी। मामला मुंबई के कार डिजाइनर से जुड़ा था।
-
मुंबई के कार डिजाइनर दिलीप छाबड़ा से राजा भैया अपनी एक कार मॉडीफाइड करा कर कस्टमाइज करा रहे थे।
-
राजा भैया का आरोप था कि कार डिजाइनर दिलीप ने एक करोड़ 24 लाख रुपये लेने के बावजूद गाड़ी की डिलिवरी नहीं की थी।
-
इस संबंध में दिलीप का कहना था कि उसे राजा भैया के परिवार की तरफ से एक करोड़ एक लाख की राशि ही मिली थी, लेकिन कार में कई एक्सट्रा फीचर्स की डिमांड की गई थी।
-
दिलीप का कहना था कि इसके बाद कार की कीमत बढ़ गई, लेकिन बकाया पैसा चुकाने की जगह राजा भैया ने उन पर केस कर दिया।
-
मामला कुंडा और मुंबई के बीच का था, इसलिए दोनो पक्ष में बाद में समझाौता हो गया। Photos: Social Media
