-
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक संस्थापक राजा भैया इंडिया टीवी के साथ बातचीत में योगी सरकार और उनकी अपराध की नीतियों पर बात कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने कहा था कि अपराधियों पर ठोको नीति से वह सहमत नहीं हैं।
-
राजा भैया ने बुलडोजर सरकार यानी योगी सरकार पर कहा था कि जनता बुलडोजर को पसंद करती है। यह भी पढ़ें-राजा भैया और संजय दत्त की मुलाकात के बाद कुंडा विधायक के समर्थक जब मुन्नाभाई से हो गए थे नाराज
-
राज भैया का कहना था कि योगी सरकार में अपराध काफी हद तक कम हुआ है, लेकिन वह ठोको नीति पर सहमत नहीं थे। यह भी पढ़ें- जानिए राजा भैया का नाम रखे जाने के पीछे की कहानी
-
बात दें कि योगी सरकार अपराधियों को ठोक देने की नीति पर यूपी को लेकर चलने की बात करती है और इस पर जब राजा भैया से सवाल किया गया तो उन्होंने खुलकर बात की।
-
राजा भैया ने कहा कि हर सरकार को अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस रखना चाहिए और योगी सरकार इसमें बेहतर साबित हो रही है। यह भी पढ़ें- राजा भैया के गढ़ में चुनौती देती रही हैं ये राजकुमारी, प्रतापगढ़ के दो राजघरानों के बीच रही है अदावत
-
राजा भैया ने कहा कि उन्होंने कभी योगी के मुंह से ठाेको नहीं सुना है। हालांकि वह अपराधियों को ठोको संस्कृति से सहमत नहीं हैं। यह भी पढ़ें- राजा भैया ही नहीं, कपिल शर्मा से भी हो चुका है वैनेटी वैन डिजाइनिंग के नाम पर 5 करोड़ का फ्राड
-
राजा भैया ने कहा कि जो भी अपराधी अपराध के जरिये जीवनयापन कर रहे हैं उन पर कंट्रोल किया जा सकता है, लेकिन खेती-बाड़ी या आपसी विवाद के अपराध दूसरी श्रेणी के होते हैं। इसे रोका नहीं जा सकता।
-
Photos: Social Media
