-
राजा भैया यूपी ही नहीं एक बार तो पंजाब विधानसभा में भी हंगामें का कारण बन गए थे। पंजाब विधानसभा में अकाली दल और कांग्रेस के बीच राजा भैया को लेकर जमकर नोक-झोंक हुई थी। मामला इतना बढ़ गया कि अकाली दल ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस नेता कुशलदीप ढिल्लो पर आरोप था कि वह यूपी के बाहुबली राजा भैया को पंजाब जेल के गैंगस्टरों से मिलाने ले गए थे, लेकिन कुशलदीप ने इस आरोप का खंडन किया था।
-
यूपी के प्रतापगढ़ जिले के भदरी राजघराने के युवराज रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया कुंडा से निर्दलीय विधायक हैं और पिछले 11 नवंबर 2017 में पंजाब के फरीदकोट गए थे और कांग्रेसी विधायक कुशलदीप ढिल्लों से मुलाकात की थी। इसे भी पढ़ें- जामो अमेठी राजघराने के कुंवर हैं राजा भैया के दाहिने हाथ
-
पंजाब में राजा भैया की खातिरदारी की फोटो कुशलदीप अपने फेसबुक पेज पर अपडेट की तो पंजाब की सियासत हंगामा मच गया। मामले ने तूल इसलिए भी पकड़ा, क्योंकि ये खबर उड़ी थी कि भी उड़ी थी कि राजा भैया ने फरीदकोट जेल में बंद गैंगस्टर लक्खा सिधाना से मुलाकात की थी।
-
इसे बाद विधानसभा में अकाली ने कांग्रेस को घेर लिया और राजा भैया जैसा बाहुबली नेता कांग्रेसी विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों के घर पर जाने और मुलाकात की वजह जानने के लिए हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस बैकफुट पर आ गई और चुप्पी साध गई, लेकिन अकाली दल लगातार जवाब देने के दबाव बनाने लगा था। इसे भी पढ़ें- हत्या से आसान था ट्रांसफर कराना, राजा भैया ने जब सीओ की मौत पर कहा था कुछ ऐसा
-
तब कांग्रेस विधायक कुशलदीप ढिल्लों बताया कि राजा भैया घोड़े खरीदने के लिए सुखबीर बादल के स्टड फॉर्म के दौरे पर आए थे। फार्म हाउस आए थे। कुशलदीप ने यह भी कहा था कि राजा भैया उनसे मिलने नहीं आए थे, बल्कि वो अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल से मिलने आए थे। इसे भी पढ़ें- राजा भैया के दादी उड़ाती थीं एयरक्राफ्ट, राजमहल में थे कभी चार प्लेन
-
कुशलदीप ने कहा था कि बिक्रम सिंह मजीठिया ने उन्हें बुलाया और घर पर रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी की। फिर क्या था पहले बैकफुट पर रही कांग्रेस, अकाली दल पर हावी होने लगी। जिससे हंगामा बढ़ गया और ढिल्लों के आरोप के बाद अकाली दल के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।
-
अकाली दल के नेताओं का कहना था कि राजा भैया का पंजाब आने का मतलब यह तो नहीं कि यूपी और पंजाब के गैंस्टरों का गठबंधन हो रहा है। इसे भी पढ़ें- राजा भैया के लिए मायावती ने कहा था- उनकी सरकार में कुंडा का गुंडा लाइन पर था
-
Photos: Social Media
