-
राज कपूर को हेमा के टैलेंट पर पूरा भरोसा था, लेकिन हेमा मालिनी की एक कमी उनके लिए बड़ा चैलेंज थी। दांव जीतने के लिए राज कपूर ने हेमा को हर तरह से ट्रेंड करने का एक खास प्लान बनाया था। क्या था ये प्लान, चलिए जानें।
-
हेमा राज कपूर की फिल्म सौदागर से डेब्यू किया था। उस समय हेमा 20 साल की थीं। इसे भी पढ़ें-राज कपूर की फिल्म का ऑफर सुनते ही स्टूडियो से भाग गई थीं हेमा मालिनी, फिर धर्मेंद्र की इस एक्ट्रेस को मिला मौका
-
साउथ से सीधे बॉलीवुड में आने के कारण हेमा की हिंदी को लेकर राज कपूर को सबसे ज्यादा चिंता थी। इसे भी पढ़ें-जब राज कपूर ने धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी पर लगा दिया था दांव, कहा था- नाम में डायरेक्टर लगाना छोड़ दूंगा
-
राज कपूर ने हेमा मालिनी को हिंदी सीखने के लिए ऑल इंडिया रेडियो के मशहूर एंकर लक्ष्मी शर्मा को जिम्मेदारी दी थी। हेमा को तीन महीने तक वॉइस ट्रेनिंग दी गई थी। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी से लेकर तनुजा तक को बेटियों की शादी के बाद मिले दामाद के रूप में बेटे
-
राज कपूर ने हेमा की ग्रैंड लांचिंग के लिए एक और प्लान तैयार किया था। फिल्म के पोस्टर पर राज ने एक नया एक्सपेरिमेंट किया था। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी से डिंपल कपाड़िया तक कभी बेटे तो कभी पिता संग ऑनस्क्रीन कर चुकी हैं रोमांस
-
हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ के अनुसार राज कपूर ने पोस्टर पर ‘राज कपूर की ड्रीम गर्ल’ लिखवाया था। ये टैग लोगों को क्लिक कर गया था।
-
बता दें कि, हेमा पर लगा दांव राज कपूर जीत भी गए थे और हेमा ने भी माना था कि उनकी लांचिंग बॉलीवुड में तैयारी के साथ की गई थी।
-
Photos: Social Media
