-
Rahul Gandhi Property: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी संपत्ति का ब्यौरा चुनाव आयोग को पेश किए थे। अमेठी (Amethi) से काग्रेंस के प्रत्याशी रही राहुल के पास भले ही अपनी कार न हो और न ही अपना मकान, लेकिन उनके पास करोड़ों की जमीन, ऑफिस इस्पेस, निवेश आदि हैं। 2014 से 2019 तक राहुल गांधी की कुल संपत्ति में करीब 6.48 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। तो चलिए जानें कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के बेटे की कमाई का जरिया क्या है और इनके पास कितनी चल और अचल संपत्ति है।
-
2019 लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के पास कुल संपत्ति 15.88 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का ब्यौरा पेश किया था। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल ने अपनी कुल संपत्ति 9.40 करोड़ रुपये बताई थी। यानी पांच साल में राहुल को 6.48 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।( तो इस डर से राहुल गांधी ने सोनिया गांधी को नहीं बनने दिया पीएम ! वजह सुनकर चौंक जाएंगे आप )
-
31 मार्च 2019 के दिन राहुल गांधी के पासम मात्र 40 हजार रुपये नकद राशि मौजूद थी, लेकिन उनके बैंक खातों में 17,93,693 यानी करीब 18 लाख रुपये थे। ( सोनिया गांधी की 15 साल में 12 गुना बढ़ गई संपत्ति, जानें क्या है कांग्रेस अंध्यक्ष की कमाई का जरिया )
-
राहुल गांधी ने 12 जगहों पर निवेश किया है। राहुल ने 5,19,44,682 रुपये निवेश किए हैं। शेयर्स और म्युचुअल फंड के अलावा राहुल गांधी ने 39 लाख 89 हजार 037 रुपये बीमा, पोस्ट ऑफिस स्कीम भी है। ( 5 साल में 56 लाख बढ़ी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की संपत्ति, 4.71 करोड़ की मालकिन भाजपा नेत्री की जानें कमाई का जरिया )
राहुल गांधी ने 333.300 ग्राम सोने का जिक्र किया था जिसकी कीमत 2019 में 2 लाख 91 हजार 367 रुपये थी -
अगर इन सभी को मिलाकर देखा जाए तो राहुल गांधी के पास 5 करोड़ 80 लाख 58 हजार 779 रुपये की संपत्ति है। हालांकि इस संपत्ति में अचल संपत्ति शामिल नहीं है। (जब सोनिया गांधी ने पति राजीव गांधी के ताबूत से उठा ली थी एक मोंगरे की माला, वजह जान रह जाएंगे हैरान )
राहुल के पास सुल्तानपुर, महरौली, दिल्ली में एग्रीकल्चर लैंड है, जिसमें प्रियंका गांधी की भी हिस्सेदारी है। इस संपत्ति की मार्केट वैल्यू करीब 1 करोड़ 32 लाख रुपये थी। -
राहुल के पास कॉमर्शियल लैंड के रूप में गुरुग्राम में एक ऑफिस स्पेस है, जिसकी कीमत 8 करोड़ 75 लाख उस समय आंकी गई थी।( कैंब्रिज में पत्नी सोनिया गांधी से मिलने के लिए जब राजीव गांधी ने आइस्क्रीम भी बेची और सामान भी थे ढोए )
-
करोड़ों के संपत्ति के मालिक राहुल ने अपनी मां सोनिया गांधी से पांच लाख का लोन लिया है।
-
वहीं उनके पास करीब 67 लाख रुपये किराएदारों की सिक्योरिटी के रुप में जमा हैं, जिसे उन्होंने अपने ‘दायित्व’ में दिखाया था। ऐसे में राहुल गांधी पर करीब 72 लाख रुपये का कर्ज है। (All Photos: PTI)