-
बॉलीवुड की कपूर सिस्टर्स (kapoor sisters) यानी करिश्मा कपूर (karisma kapoor )और रिद्धिमा कपूर (Ridhima Kapoor) के बीच अनबन की खबरे में आती रहती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कभी करिश्मा और करीना कपूर (kareena kapoor) में भी खूब झगड़ा होता था। जी हां, करीना और करिश्मा के बीच एक मुद्दे को लेकर हमेशा ही अनबन रही थी। क्या था ये मुद्दा, चलिए बताएं।
-
करिश्मा कपूर और रिद्धिमा कपूर में बचपन से ही अनबन रही थी। करिश्मा की मां बबीता और रिद्धिमा की मां नीतू सिंह में भी पटरी कम खाती थी। कपूर सिस्टर्स के बीच ये अनबन तनाव में तब बदली थी जब करिश्मा के एक्स हसबैंड की पत्नी के साथ रिद्धीमा ने अपना बिजनेस शुरू किया था। ( तो इस वजह से ‘कपूर सिस्टर्स’ के बीच रही है अनबन! करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड से जुड़े हैं तार )
-
करिश्मा कपूर ने जी टीवी के शो डांस इंडिया डांस में अपनी और करीना के झगड़े का भी जिक्र किया था।
-
करिश्मा ने बताया था कि करीना के साथ उनका टीएज में एक बात को लेकर हमेशा ही झगड़ा होता था।(शादी के बाद ही नहीं, पहले भी करिश्मा कपूर ने किए थे कई संघर्ष, कपूर सिस्टर्स को लोकल ट्रेन से करना पड़ा था सफर )
-
करिश्मा ने बताया था कि उनकी एक फेवरेट जींस थी, जिसे करीना उनके बाहर जाने पर पहन लिया करती थीं।
-
करीना की इस हरकत पर करिश्मा को बेहद गुस्सा आता था और दोनों के बीच खूब झगड़ा हुआ करता था। (करिश्मा कपूर के तलाक के सवाल जब बौखला गई थीं करीना कपूर, दुख के समय कपूर सिस्टर्स ने दिखाई थी गजब की बॉडिंग )
-
बता दें कि करिश्मा और करीना का बचपन अभावों में बीता था, जैसा कि कपूर सिस्टर्स अधिकतर अपने इंटरव्यू में बताती रहती हैं। (All Photos: Social Media)
