-
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कजिन परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) फिल्मों में अपने दम पर काम कर रही हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि प्रियंका की दूसरी कजिन मीरा चोपड़ा (Meera Chopra)अपनी बहन से दुखी हैं? कजिन मीरा चोपड़ा ने 'गैग ऑफ घोस्ट्स' से बॉलीवुड में अपने पैर जमाने का प्रयास किया था। ये ये फिल्म साल 2014 में आई थी। हालांकि मीरा 2005 से ही साउथ सिनेमा में काम करने लगी थीं। फिल्म 'द टैटू मर्डर्स' में काम कर मीरा (Meera Chopra) ने कई बार बॉलीवुड में छाने का प्रयास किया लेकिन सब विफल रहा है। मीरा का दर्द ये है कि उनकी बहन ही उनकी राह का रोड़ा बन गई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपना दर्द मीडिया के सामने रखा था।
-
मीरा चोपड़ा ने अपने संघर्ष के बारे बताया था कि प्रियंका के पहले से इंडस्ट्री में सफल होने की वजह से उन्हें कोई फायदा नहीं मिला। इतना ही नहीं प्रियंका से रिश्ता होने की वजह से उन्हें बॉलीवुड में काम तक नहीं मिला।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/entertainment-gallery/when-priyanka-chopra-was-threatened-by-a-doctor-in-dubai-on-arrest/1671683/ "> जब प्रियंका चोपड़ा को एक डॉक्टर ने प्लेन में दी थी दुबई में गिरफ्तार कराने की धमकी </a> )
-
मीरा ने बताया कि फिल्मों में भूमिकाओं के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा है। मीरा ने मुख्य रूप से साउथ की फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 2005 में आई फिल्म 'अनबे आरुइरे' से तमिल फिल्मों में शुरुआत की और 2006 में 'बांगरम' से तेलुगु फिल्मों में कदम रखा था।
-
बॉलीवुड के लिए उन्होंने सतीश कौशिक की 2014 की कॉमेडी-ड्रामा 'गैंग ऑफ घोस्ट्स' को चुना, जो कि ज्यादा सफल नहीं रही। इसके साथ ही उन्हें '1920 लंदन' जैसी कई और फिल्में कीं।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-priyanka-chopra-neck-stride-on-her-wedding-day-with-nick-jonas/1680465/ "> शादी के दिन रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में थीं प्रियंका चोपड़ा, अकड़ गई थी गर्दन </a> )
-
जूम के साथ अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि प्रियंका की वजह से रोल नहीं मिले। मीरा कहा था कि जब वह बॉलीवुड में आई सिर्फ तभी चर्चा थी की प्रियंका की बहन भी बॉलीवुड में आ रही है पर असल में मुझे किसी तुलना का सामना नहीं करना पड़ा था।
-
मीरा ने कहा कि उन्हें प्रियंका की बहन होने की वजह से कोई काम नहीं मिला। मैं अगर किसी प्रोड्यूसर से संपर्क में भी रहती थी तो वो मुझे प्रियंका की बहन होने के चलते कास्ट नहीं करते थे।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/when-priyanka-chopra-was-insecure-about-her-body/1668771/ "> अपनी बॉडी को लेकर इनसिक्योर रहा करती थीं प्रियंका चोपड़ा, डायरेक्टर देते थे शेप बदलने की सलाह </a> )
-
मीरा चोपड़ा ने कहा था कि उन्हें लगता है कि हर बार की तरह उनके काम के साथ, उनकी फिल्म सौभाग्य से चल जाती है, उनकी तुलना उन दोनों से नहीं की जाती है। (All Photos: Social Media)