-
कई लोग अपने बच्चे का नाम भगवान के नाम पर रखते हैं। वैसे बच्चे का नाम भगवान के नाम पर रखने की परंपरा काफी पुरानी है। (Indian Express)
-
लोगों का मानना है कि देवी-देवताओं के नाम पर बच्चे का नाम रखने से उसको दिव्य आशीर्वाद मिलता है। (Indian Express)
-
ये भी मान्यता है कि जिस देवी-देवता के नाम पर बच्चे का नाम रखा जाता है उनके कुछ गुण उस बच्चे में भी विकसित होते हैं। (PremanandJi Maharaj/FB)
-
वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि भगवान के नाम पर बच्चे का नाम रखना चाहिए या नहीं? (PremanandJi Maharaj/FB)
-
प्रेमानंद जी महाराज देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी खूब मशहूर हैं। उनके प्रवचन के वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही उनका एक वीडियो है जिसमें उनसे एक दंपत्ति ने पूछा कि क्या हम अपने बच्चे का नाम भगवान के नाम पर रख सकते हैं? क्या ऐसा करना सही है या नहीं? (PremanandJi Maharaj/FB)
-
दंपत्ति ने ये भी पूछा की अगर हम भगवान के नाम पर बच्चे का नाम रखते हैं तो उसके दस्तावेज व सरकारी कागजों पर भी वही नाम होगा, ऐसे में उन कागजों को कहीं भी रख दिया जाता है और कैसे भी हाथों से छू लिया जाता है। तो क्या इसकी वजह से भगवान के नाम की अवमानना होती है? (PremanandJi Maharaj/FB)
-
प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार ऐसी स्थिति से बचने के लिए बच्चे का सांसारिक नाम अलग रख सकते हैं और घर में उसे भगवान के नाम से पुकार सकते हैं। (PremanandJi Maharaj/FB)
-
प्रेमानंद महाराज के अनुसार बच्चे का नाम भगवान के नाम पर रखने से बच्चे में भक्ति और आदर-सम्मान की भावना पैदा होती है। (PremanandJi Maharaj/FB)
