-
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के अरेस्ट के बाद कई एक्ट्रेसेस सामने आई हैं। इनमे से एक हैं पूनम पांडे (Poonam Pandey)। पूनम ने राज कुंद्रा पर न केवल फ्रॉड का आरोप लगाया था, बल्कि अपनी पेमेंट्स रुकने की बात भी की थी। इस क्रम में पूनम ने यह भी बताया था कि जब वह बोल्ड सीन और तस्वीर खिंचवाने के बाद वह बहुत रोया करती थीं। पूनम अपनी बोल्डनेस और विवादों के लिए ज्यादा जानी जाती हैं। तो चलिए आपको बताएं कि शादी से लेकर हनीमून पर हुए विवाद और तलाक तक को लेकर पूनम ने अब तक क्या कुछ कहा है।
-
पूनम तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने ऑरेंज बिकिनी टॉप के साथ ब्लू शॉर्ट्स पहनकर के साथ फोटोशूट कराया था। ये फोटो खूब वायरल हुआ था।( 38 साल बड़े सनी देओल संग इंटीमेट सीन करने वाली इस एक्ट्रेस कहा था कुछ ऐसा कि सुनकर रह जाएंगे दंग )
-
फैंस अभी उनके बोल्ड लुक को देखकर ही अचंभित थे कि पूनम ने भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर कपड़े उतारने का बयान दे डाला था।
-
हाल ही में पूनम ने पहले फोटोशूट की तस्वीर शेयर कर बताया था कि उनके करियर का पहला फोटोशूट परवीण तलान ने क्लिक किया था। पूनम ने बताया था कि तब वह 18 साल की थीं।( बोल्ड और इंटीमेट सीन का इन एक्ट्रेसेस ने सीरियल्स में दिया था ऐसा तड़का की देखकर लोग रहे गए हैरान )
-
पूनम ने बताया था कि जब भी वह रीवीलिंग कपड़े पहनकर फोटोशूट या बोल्ड सीन देती थीं तो घंटों बाथरूम में रोती थीं। पूनम का कहना था कि ऐसा कर के वह खुद को कंफर्टेबल महसूस नहीं करती थीं।( 64 की उम्र में अमिताभ बच्चन ने 19 साल की एक्ट्रेस संग दिया था बोल्ड सीन, 44 साल छोटी हीरोइन से किया था लिपलॉक )
-
बता दें कि पूनम पांडे ने सैम बॉम्बे से शादी की थी और शादी के बाद हनीमून पर ही उनका पति से विवाद हो गया था। शादी के सिर्फ 13 दिन बाद पूनम पांडेय ने अपने पति सैम बॉम्बे के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी थी।
-
पूनम ने सैम पर मारपीट का इलजाम लगाया था। शिकायत पर सैम को गिरफ्तार कर लिया गया था। पूनम और सैम करीब 2 साल से लिव-इन में थे। पूनम का कहना था कि वह ‘अब्यूजिव रिलेशनशिप’ में थीं।( सनी देओल के संग ऐश्वर्या राय ने दिया था बोल्ड सीन, डब्बे में चली गई थी साढ़े चार करोड़ की फिल्म )
-
24सितंबर 2020 को ईटाइम्स से बातचीत में पूनम ने बताया था कि वह जल्दी ही सैम के साथ अपनी शादी तोड़ेंगी। उन्होंने सैम पर आरोल लगाया था कि उसने उनका गला दबा दिया था और उनके चेहरे पर मार कर बाल खींचा था। इतना ही नहीं उनका सिर बेड से लड़ा दिया था। (All Photos: Social Media)
