-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जर्मनी के म्यूनिख में हो रहे जी-7 समिट (G-7 Summit) में हिस्सा लेने के लिए आज सुबह म्यूनिख (PM in Munich) पहुंच गए हैं। जर्मनी की सरजमीं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री सफेद कुर्ते पजामे, कंधे पर शॉल और चेहरे पर मुस्कान लिए नजर आए।
-
म्यूनिख में म्यूजिकल अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वेलकम किया गया।
-
इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे।
-
म्यूनिख की धरती पर प्रवासी भारतीयों ने भारत माता की जय के नारों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। (यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति की रेस में यशवंत सिन्हा और द्रौपदी मुर्मू, जानिए कौन कितना एजुकेटेड)
-
प्रधानमंत्री ने भी वहां मौजूद भारतीयों, खासकर बच्चों से मुलाकात की और उनके बात की।
-
नरेंद्र मोदी को देखने के लिए वहां हजारों की संख्या में प्रवासी भारतीय पहुंचे थे। (यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर BJP में सिर्फ नरेंद्र मोदी को फॉलो करते हैं अमित शाह, योगी आदित्यनाथ की लिस्ट में नहीं हैं जेपी नड्डा)
-
पीएम मोदी इस समिट में आतंकवाद, पर्यावरण व अन्य महत्वूपर्ण विषयों पर दुनियाभर के नेताओं संग चर्चा करेंगे। (All Photos: Narendra Modi Twitter)