-
Payal Rohatgi Wedding: रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) और एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) शादी के बंधन में बंधने (Sangram and Payal Rohatgi Wedding) जा रहे हैं। दोनों की शादी 9 जुलाई 2022 को आगरा में होगी। करीब 12 साल के रिलेशनशिप के बाद अब दोनों शादी कर रहे हैं। पायल ने अपनी मेहंदी सेरेमनी (Payal Rohatgi Mehndi Ceremony) की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। दोनों की लव स्टोरी (Payal Rohatgi and Sangram Singh Love Story) की बात करें तो वह भी काफी दिलचस्प है और सबसे दिलचस्प है उनकी पहली मुलाकात।
-
दरअसल पायल और संग्राम की पहली मुलाकात आगरा-मथुरा हाइवे पर हुई थी जहां पर पायल की गाड़ी खराब हो गई थी।
-
संग्राम आगरा में दंगल लड़कर आ रहे थे और वह वहां से बिना नहाए निकल आए थे जिसकी वजह से उनके शरीर पर काफी मिट्टी भी लगी हुई थी।
-
लौटते वक्त उनकी नजर पायल रोहतगी पर पड़ी जो अपने मैनेजर और ड्राइवर के साथ खड़ी थीं। (यह भी पढ़ें: रांची में साथ पढ़े, कोलकाता में प्यार हुआ, देहरादून में रचाई शादी, यूं सिरे चढ़ा था धोनी का दूसरा प्यार)
-
संग्राम ने अपनी गाड़ी रोककर मदद के लिए मैनेजर से पूछा तो मैनेजर ने बताया कि गाड़ी खराब हो गई है।
-
इसके बाद संग्राम ने पायल को लिफ्ट देने के लिए कहा और वह मान गईं। संग्राम ने पायल को दिल्ली तक लिफ्ट दी थी।
-
दोनों की दूसरी मुलाकात 2011 में फिलिपिंस के एक शो में हुई थी और उसके बाद दोनों ने एक-दूसरे का नंबर लिया था। (यह भी पढ़ें: टीवी के ये स्टार्स पार्टनर संग कर चुके हैं खुल्लम खुल्ला रोमांस, देखिए ये तस्वीरें)
-
यहीं से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और बात बढ़ते-बढ़ते प्यार पर आ गई। अब दोनों 9 जुलाई को शादी कर रहे हैं जिसमें कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। (All Photos: Sangram Singh Instagram)