
अक्सर बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) अपने पार्टनर संग खुल्लम खुल्ला रोमांस और लिपलॉक (Bollywood Stars Romance and Liplock) करते नजर आते हैं लेकिन टीवी स्टार्स भी इसमें पीछे नहीं हैं। कई टीवी सेलेब्स (TV Celebs) ऐसे हैं जो अपने पार्टनर संग पब्लिकली रोमांस और लिपलॉक (TV Celebs Publicly Kiss) करते नजर आए हैं। ऐसे ही कपल्स में से एक हैं अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)। वह कई बार एक-दूसरे संग सरेआम रोमांस करते नजर आए हैं।

टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर अपने पति जेम्स के साथ कई मौकों पर लिपलॉक करती नजर आई हैं। (Photo: Shama Sikandar Instagram)

मौनी रॉय और उनके पति सूरज नाम्बियार भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। वह भी पब्लिकली लिपलॉक कर चुके हैं।

नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने पेरिस में एफिल टावर के सामने लिपलॉक किया था। (Photo: Neha Kakkar Instagram) (यह भी पढ़ें: ‘टीटू अंबानी’ को लेकर एक्साइटेड हैं दीपिका सिंह, जानिए क्या कहती हैं ‘दीया और बाती हम’ फेम एक्ट्रेस)

टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर और पत्नी बिपाशा बसु भी एक-दूसरे को पब्लिकली लिपलॉक कर चुके हैं।

‘गुम है किसी के प्यार में’ के स्टार नील भट्ट और उनकी पत्नी ऐश्वर्या शर्मा भी खुलेआम रोमांस करते नजर आए हैं। (यह भी पढ़ें: इस वजह से गर्लफ्रेंड की कहीं और शादी करने जा रहा था परिवार, यूं सिरे चढ़ा था सिंगर जावेद अली का प्यार)

करिश्मा तन्ना और उनके पति भी खुलेआम रोमांस करते नजर आए हैं।