-
सर्दियों के मौसम में होंठ फटना काफी आम है। लेकिन कई बार ये चेहरे की सुंदरता को खराब कर देते हैं। सर्दियों में ठंडी शुष्क हवा नमी छीन लेती है और शरीर में पानी की कमी होती है। होठों पर तेल ग्रंथियां नहीं होती हैं जिसके चलते त्वचा पतली होती है। इसी के चलते ठंड के मौसम में होंठ सबसे जल्दी प्रभावित होते हैं। कम नहीं होने के कारण होठों पर पपड़ी जमने लगती है और फटने लगते हैं। (Photo: Freepik) सर्दियों में रात को सोते वक्त तलवों में तेल से मालिश क्यों करना चाहिए, लाभ और लगाने का सही तरीका
-
एक विटामिन है जो होठों के फटने और पपड़ी जमने की समस्या को खत्म कर सकती है। हालांकि, इसके सेवन नहीं करना है। आइए जानते हैं कैसे करना है इस्तेमाल: (Photo: Freepik)
-
फटे होठों की समस्या से निजात पाने के लिए विटामिन ई का इस्तेमाल करना लाभकारी साबित हो सकता है। इसे शिया बटर के साथ मिलाकर इस्तेमाल करना है। (Photo: Freepik)
-
एक छोटी सी डिब्बी में शिया बटर निकाल लें और इसमें विटामिन ई के 1-2 कैप्सूल मिला लें। अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे अपने होठों लगा लें। इसके बाद हल्के हाथों से मालिश करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। दिन में दो से तीन बार या फिर रात में सोने से पहले इसे होठों पर लगा कर सोने की सलाह दी जाती है। (Photo: Freepik) आयुर्वेदिक मॉर्निंग स्किनकेयर रूटीन, सुबह की यह सात आदतें त्वचा को शीशे की तरह चमका सकती हैं
-
कैसे मिलता है फायदे
दरअसल, विटामिन ई स्किन को हाइड्रेट और रक्त संचार बढ़ाने में मदद करता है। होठों पर जब इसे लगाते हैं तो स्किन से डिहाइड्रेशन की समस्या खत्म होती है और ब्लड सर्कुलेशन सही ढंग से बनाने लगता है जिसके चलते फटने की समस्या दूर होने लगती है। साथ ही होठों की डैमेज स्किन भी हटने लगती है। (Photo: Freepik) -
कुछ दिनों तक इसे करने से होठों की रंगत वापस आ सकती है। इसके साथ ही इस नुस्खे को चेहरे पर भी लगा सकते हैं। इससे त्वचा को नमी मिलती है, झुर्रियां और बढ़ती उम्र की रेखाएं कम हो सकती हैं। साथ ही दाग-धब्बे दूर हो सकते हैं। (Photo: Freepik)
-
चेहरे पर विटामिन ई और शिया बटर मिलाकर लगाने से त्वचा चमकदार बनने के साथ ही प्रदूषण से होने वाले नुकसान से भी बचा जा सकता है। (Photo: Freepik) सर्दियों में कमजोर हो रहे हैं बाल और रूखी हो रही है त्वचा, तो आजमाएं ये देसी नुस्खे