-
तृणमूल सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने बिना तलाक दिए ही अपने पति निखिल जैन (Nikhil Jain) से नाता तोड़ लिया है। जबकि उनके पति निखिल जैन ने तलाक की अर्जी भी दीवानी अदालत में डाल दी है। तलाक पर केस की बात आते ही नुसरत ने एक बयान जारी कर कहा कि उनकी शादी मान्य नहीं थी, तो तलाक का मामला उठता ही नहीं है। निखिल और नुसरत की शादी साल 2019 में तुर्की में हुई थी।
-
पिछले कुछ समय से नुसरत और निखिल के बीच में अनबन की खबरें आ रही थीं। निखिल के अनुसार वह पिछले छह महीने से नुसरत से अलग रह रहे थे। बता दें कि अनबन की खबरों के बीच में ही नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबर भी आ रही थी। इस पर निखिल ने कहा था कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं और अगर नुसरत प्रेग्नेंट हैं भी तो वो बच्चा उनका नहीं है। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/bjp-srabanti-chatterjee-marriage-divorce-famous-actress-and-pm-narendra-modi-partymen-did-first-marriage-before-become-adult/1738940/"> बालिग होने से पहले ही कर ली थी शादी, 33 की उम्र में तीन बार तलाक ले चुकी हैं बीजेपी नेता श्राबंती चटर्जी </a> )
-
इस संबंध में नुसरत ने बयान जारी कर कहा है कि उनकी शादी तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार मान्य नहीं है। नुसरत का यह भी कहना है कि दो धर्मों के लोगों के बीच में हुई शादी के लिए भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
-
नुसरत ने कहा है कि कानूनी रूप से जब शादी ही वैलिड नहीं है तो तलाक लेने की जरूरत ही नहीं। हां, इसे लिव-इन रिलेशनशिप माना जा सकता है और लिव-इन में तलाक नहीं होता। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/the-kapil-sharma-show-host-archana-puran-singh-marriage-husband-divorce-family-second-wedding-know-all-about-amitabh-costar-and-her-mil/1739945/"> तलाक के बाद बसाया था घर, अर्चना पूरन सिंह ने सास-ससुर से 4 साल तक छिपाए रखी थी शादी </a> )
-
नुसरत का कहना है कि छह महीने से पहले ही वह अलग हो चुके हैं, लेकिन वह अपनी प्राइवेट लाइफ के बारे में बात नहीं करना चाहती थीं।
-
नुसरत जहां पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से सांसद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नुसरत जहां की बंगाल चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रहे यश दासगुप्ता के साथ अफेयर की खबरें हैं। वे दोनों एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-tina-ambani-dimple-kapadia-to-manoj-tiwari-bjp-mp-kangana-ranaut-some-actors-wife-took-divorce-and-some-commit-suicide-after-affairs-of-their-husband/1738787/ "> जब इन 6 शादीशुदा एक्टर्स का जुड़ा एक्ट्रेसेज संग नाम, किसी का हुआ तलाक तो किसी की पत्नी ने कर लिया सुसाइड </a> )
-
इसी बीच बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने नुसरत जहां के कथित गर्भवती होने पर प्रतिक्रिया दी है। अपनी फेसबुक पोस्ट पर नसरीन ने लिखा था कि नुसरत की खबर बहुत दिख रही है। वह गर्भवती हैं। इसके बावजूद उनके पति निखिल को इस बारे में कुछ नहीं पता है। (All Photos: PTI and Social Media)