-
धर्मेंद्र बॉलीवुड में रोमांटिक और हीमैन छवि वाले हीरो माने गए हैं। अपने समकालीन देवनांद और अमिताभ बच्चन के बीच वह अपनी अलग पहचान बनाए और सबसे हैंडसम एक्टर का खिताब अपने नाम किया था। धर्मेंद्र के अंदर वह खूबी रही है, जिसके कारण वह आज भी फैंस के बीच अपनी जगह कायम रखे हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनकी को-एक्ट्रेस भी उन पर फिदा हो जाया करती थीं। एक रियलिटी शो में वहीदा रहमान ने भी इस राज से पर्दा हटाया था कि उनके क्रश कभी धर्मेंद्र हुआ करते थे।
-
वहीदा रहमान से डांस दीवाने के रियलिटी शो में होस्ट ने उनके जमाने के कई रोमांटिक को-स्टार्स की तस्वीरें दिखा कर पूछा था कि वह बताएं कि उनका क्रश इसमें से कौन था और क्यों?
-
वहीदा ने बिना किसी देरी के तुंरत जवाब दिया कि उनके को-स्टार रहे धर्मेंद्र पर उनके क्रश थे।
-
वहीदा ने कहा कि वह यह नहीं कहेंगी कि वे उनके क्रश थे, लेकिन वह उन्हें पसंद करती थीं।
-
वहीदा से जब क्यों का जवाब मांग गया तो वह शरमा गईं और कहा क्यों का जवाब नहीं है।
-
धर्मेंद्र शत्रुघ्न सिन्हा के साथ डांस दीवाने सीजन- 3 के सेट पर विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे थे उन्हें वहीदा के क्रश वाला सीन दिखाया गया। इसके बाद धर्मेंद्र भी शरमाते हुए मुस्कराने लगे।
-
शो के पर मौजूद शत्रुघ्न सिन्हा ने धर्मेंद्र के लिए कहा कि धर्मेंद्रजी बहुत शर्मीले लगते हैं लेकिन वह एक इश्कबाज हैं।
-
बता दें कि धर्मेंद्र ने भी अपने ट्विटर पर बार लिखा था कि जब उन्होंने वहीदा को चौंदवी का चांद में देखा था तो वह उन पर फिदा हो गए थे। Photos: Social Media
