-
बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने एक इंटरव्यू में उस दौरान बताया था कि वह बचपन से ही जिदी रही हैं और जो भी उने मन में आता था वह करती थीं। यहां तक की फिल्में भी अपनी शर्त और उसूलों पर की थीं। ट्विंकल ने बताया था कि बचपन में वह अपने माता-पिता से भी खूब जिद करती थीं और कई बार वह गुस्से में लड़कों को भी पीट चुकी हैं।
-
20-10-1996 मायापुरी के पुराने अंक 1152 में ट्विंकल ने बताया था कि वह मजबूत किस्म की रही है और टाम ब्वॉय की तरह रहती थीं। लड़कों की धुनाई करने से भी पीछे नहीं रहती थीं और वह डांट पड़ने पर तब तक रोती नहीं थी, जब तक कि उनका गुस्सा न जाए।
-
अपनी डेब्यू फिल्म के दौरान ट्विंकल, बॉबी संग बारिश में गाना शूट कर रही थीं। परफेक्ट शॉट देने के बाद भी वह सीन को कई बार रिटेक करा दी थीं,क्योंकि उनको लगा था कि उनके लिप्स बॉबी से टच हो गए थे।
-
ट्विंकल ने अपना एक और किस्सा इटरव्यू में बताया था कि फिल्मों के लिए कभी वह किसी शर्त पर काम नहीं की थीं।
-
ट्विकंल ने बताया था कि एक फिल्म में डायरेक्टर उनसे फिल्म के बदले में मंदाकिनी फिल्म का झरने वाला पॉपुलर सीन करने की डिमांड की थी।
-
ट्विंकल ने तब डायरेक्टर से कहा था कि वह राज कपूर नहीं हैं और वह ऐसी शर्त कभी नहीं मानेंगी। इसके बाद ट्विंकल ने कभी उस डायरेक्टर के साथ काम नहीं किया।
-
ट्विंकल का कहना था कि यदि उन्हें कुछ पसंद हो तो वह किसी भी हालात में किसी और की बात नहीं मानती। बचपन में उनकी मां यदि किसी जूते को पहनने से मना करें तो वह वहीं जूता पहन कर रहती थीं।
-
फिल्में छोड़ किताबें लिखना भी उनका ही फैसला था और उन्हें जो सही लगता है वह जरूर करती हैं। भले ही उनके माता-पिता रहे हों या कोई डायरेक्टर उनके इस जिद से कभी जीत नहीं पाया। (Photos: Social Media)
