-
Boris Johnson, Donald Trump, Emmanuel Macron, Imran Khan, Digvijay Singh: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स के साथ गुपचुप शादी कर ली और इसके बाद देश और दुनिया में ये खबर तेजी से वायरल होने लगी है, लेकिन आपको बता दें कि केवल बोरिज जॉनसन ही नहीं बल्कि देश और विदेश के कई पॉलिटीशियंस ने न केवल बड़ी उम्र में शादी की, बल्कि उनकी पत्नियां उनसे उम्र में बेहद छोटी भी हैं। तो चलिए आपको उन देश-विदेश के पॉलिटीशियंस से मिलवाएं जिनकी वाइफ उनसे उम्र में बहुत छोटी हैं।
-
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में अपनी गर्लफ्रेंड कैरी साइमंड्स के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली। 56 साल की उम्र में तीसरी बार की गई उनकी शादी को लेकर ब्रिटेन में बवाल मचा हुआ है। पीएम बोरिस और उनकी मंगेतर कैरी साइमंड्स की उम्र में 23 साल अंतर है।
-
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 65 साल की उम्र में तीसरी बार निकाह किया था। तब उनकी तीसरी पत्नी बुशरा की उम्र 40 साल थी। बता दें कि बुशरा शान की पहली शादी इस्लामाबाद में एक सीनियर कस्टम अधिकारी से हुई थी। वहीं इमरान खान की पहली शादी ब्रिटिश मूल की जेमिमा से हुई थी। 2004 में तलाक के बाद टीवी प्रेजेंटर रेहम खान से इमरान खान ने दूसरी शादी की थी लेकिन 10 महीनों में ही ये रिश्ता टूट गया था।
-
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की पत्नी और मॉडल मेलानिया भी उनसे करीब 24 साल छोटी हैं। ट्रंप और मेलानिया ट्रंप की लव स्टोरी साल 1998 में शुरू हुई थी तब ट्रंप 52 साल और मेलानिया 28 साल की थीं। साल 2004 में ट्रंप ने मेलानिया को 1.5 मिलियन डॉलर की डायमंड रिंग पहनाकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था और फिर इस जोड़े ने शादी कर ली थी।
-
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने टीवी पत्रकार अमृता राय से तमिलनाडु में शादी की थी। 68 वर्षीय कांग्रेस महासचिव दिग्विजय ने 44 साल की अमृता से शादी की थी। अपनी शादी के बाद अमृता ने कहा था कि,'मैं जानती हूं हमारे बीच उम्र में अंतर को लेकर सवाल उठे हैं और उठेंगे, लेकिन मैं गंभीरता से महसूस करती हूं कि मैं अपनी उम्र के इस प़़डाव में जानती हूं कि मेरे लिए क्या अच्छा है और मैं अपने विवेक के मुताबिक फैसले ले सकती हूं।
-
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने खुद से 24 साल बड़ी ब्रिगिट ट्रॉगनेक्स से शादी की है। 64 साल की ब्रिगिट स्कूल में मैक्रों की टीचर थी और मैक्रॉन उनसे 24 साल छोटे थे। खास बात ये है कि ब्रिगिट की बेटी मैक्रों की क्लासमेट थी।