-
टीवी जगत (Tv world) के कई स्टार जब प्यार में पड़े तो उनके लिए अपने पार्टनर की उम्र महज एक संख्या से ज्यादा कुछ नहीं लगी। यही कारण था कि छोटे पर्दे के कई स्टार के पार्टनर उनसे उम्र में बहुत छोटे या बहुत बड़े हैं। दिल के आगे इन सितारों ने अपने पार्टनर की उम्र से समझौता नहीं किया। खास बात ये है कि इनमें से कई लंबे समय तक लिविंग रिलेशनशिप में भी रहे और बाद में शादी की। कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) के तीन नामचीन स्टार के पार्टनर के बीच उम्र का लंबा फासला है। इसमें कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) से लेकर भारती सिंह (Bharti Singh) और सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) भी शामिल हैं। तो चलिए आपको बताएं कि इन तीन सितारों के अलावा किन स्टार ने अपनी उम्र से बड़े पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाया है।
-
कपिल शर्मा शो में अपनी कॉमेडी का जलवा बिखेर चुकी सुगंधा मिश्रा ने हाल ही में संकेत भोसले से शादी की है। कपल ने इसी साल 26 अप्रैल को शादी की है। कपल लंबे समय से रिलेशनशिप में था और कई साल बाद शादी किया। संकेत भोसले अपनी पत्नी सुगंधा मिश्रा से उम्र में करीब 4 साल छोटे हैं।
-
होस्ट जय भानुशाली की मुलाकात भी माही विज से एक पार्टी में कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। आपसी तालमेल इस कपल का इतना जबरदस्त था कि दोनों ने अपनी उम्र की फासले को नजरअंदाज कर दिया। कपल ने नवंबर 2011 में गुपचुप शादी की थी। जय अपनी पत्नी माही से दो साल से ज्यादा छोटे हैं।( <a href https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/the-kapil-sharma-show-fame-archana-puran-singh-luxurious-lifestyle-and-big-bunglow-know-about-her-family-networth-and-income/1698366/ "> बेहद आीशान है ‘द कपिल शर्मा शो’ की अर्चना पूरन सिंह का बंगला, देखें अंदर से है कितना भव्य </a> )
-
सुयश राय और किश्वर मर्चेंट लंबे समय से रिलेशनशिप में रहने के बाद 16 दिसंबर 2016 को शादी की थी। सुयश अपनी पत्नी किश्वर से उम्र में 8 साल से ज्यादा बड़े हैं।
-
प्रिंस नरुला और युविका चौधरी पहली बार बिग बॉस के घर में मिले थे और प्रिंस को पहली नजर में ही युविका से प्यार हो गया था। कपल ने 12 अक्टूबर 2018 को शादी कर ली थी और बता दें कि प्रिंस, युविका से सात साल छोटे हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/from-sachin-tendulkar-to-aamir-khan-these-6-celebrities-refuse-to-offer-the-kapil-sharma-show/1696898/"> सचिन तेंदुलकर से आमिर खान समेत इन 6 सिलेब्रिटीज ने जानें क्यों इंकार किया ‘द कपिल शर्मा शो’ का ऑफर </a> )
कपिल शर्मा शो की सपना उर्फ कृष्णा अभिषेक अपनी पार्टनर कश्मीरा शाह से 11 साल छोटे हैं। जुलाई 2013 में अभिषेक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कश्मीरा शाह से शादी कर ली थी और अब कपल दो बेटे भी हैं। -
नागिन फेम एक्टर करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू तीन बेटियों के प्राउड पैरेंट्स हैं। दोनों ने बैंगलोर में अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। करणवीर अपनी पत्नी से ढाई साल छोटे हैं।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/know-the-earnings-per-episode-of-the-kapil-sharma-show-by-archana-puran-singh-kiku-sharda-sumona-chakraborty-bharti-singh-and-krishna-abhishek/1692932/ ">किकू शारदा और सुमोना से दोगुना चार्ज करती हैं अर्चना पूरन सिंह, ‘द कपिल शर्मा’ शो से इतनी फीस लेते हैं एक्टर्स </a> )
-
