-
क्या आप ‘ओट्रोवर्ट’ हैं?
ओट्रोवर्ट, इंट्रोवर्ट और एक्स्ट्रोवर्ट से अलग एक नई पर्सनैलिटी, जो बताती है कि आप क्यों अक्सर गलत समझे जाते हैं। अब तक हम इंसानों की पर्सनैलिटी को दो हिस्सों में बांटते आए हैं- इंट्रोवर्ट और एक्स्ट्रोवर्ट। लेकिन मनोचिकित्सकों (Psychiatrists) का कहना है कि हर व्यक्ति इन दो खांचों में फिट नहीं बैठता। (Photo Source: Pexels) -
इसी सोच से सामने आई है एक नई पर्सनैलिटी- ‘ओट्रोवर्ट’ (Otrovert)। अगर आप अकेले रहना भी पसंद करते हैं, लेकिन सही लोगों के साथ होते ही खुलकर बात करने लगते हैं, तो संभव है कि आप इंट्रोवर्ट या एक्स्ट्रोवर्ट नहीं, बल्कि ओट्रोवर्ट हों। (Photo Source: Pexels)
-
क्या होती है ओट्रोवर्ट पर्सनैलिटी?
ओट्रोवर्ट वे लोग होते हैं जो लोगों से ऊर्जा लेते हैं, लेकिन हर किसी से नहीं, भीड़ उन्हें थका देती है, जबकि गहरे और अर्थपूर्ण रिश्ते उन्हें जीवंत कर देते हैं। यानी, ओट्रोवर्ट न तो पूरी तरह इंट्रोवर्ट होते हैं और न ही एक्स्ट्रोवर्ट। (Photo Source: Pexels) -
ओट्रोवर्ट की खास पहचान
सही लोगों के साथ ही खुलते हैं
ओट्रोवर्ट हफ्तों तक शांत रह सकते हैं, लेकिन जैसे ही उन्हें कोई सुरक्षित और भरोसेमंद इंसान मिलता है, वे बिना रुके बात करने लगते हैं। (Photo Source: Pexels) -
ये मूड स्विंग नहीं, नर्वस सिस्टम का तालमेल है
लोग अक्सर इसे “मूड स्विंग” समझ लेते हैं, जबकि असल में यह नर्वस सिस्टम अलाइनमेंट होता है, जहां दिमाग और भावनाएं खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं। (Photo Source: Pexels) -
स्मॉल टॉक थका देती है
छोटी-छोटी औपचारिक बातें ओट्रोवर्ट को मानसिक रूप से थका देती हैं, जबकि गहरी, अर्थपूर्ण बातचीत उन्हें ऊर्जा देती है। (Photo Source: Pexels) -
बेहद चयनशील होते हैं
ओट्रोवर्ट हर किसी से घुलते-मिलते नहीं, क्योंकि उनका दिमाग भावनाओं को बहुत गहराई से प्रोसेस करता है। (Photo Source: Pexels) -
ओट्रोवर्ट को अक्सर क्या सुनने को मिलता है?
अगर आप ओट्रोवर्ट हैं, तो शायद आपने ये बातें जरूर सुनी होंगी- ‘तुम बहुत चुप रहते हो।’, ‘तुम बहुत इंटेंस हो।’, ‘तुम बदल गए हो।’ लेकिन सच्चाई ये है कि आप बदले नहीं हैं, आप सिर्फ उस इंसान के साथ सुरक्षित महसूस कर रहे होते हैं। (Photo Source: Pexels) -
साइकोलॉजी क्या कहती है?
मनोविज्ञान के अनुसार, ओट्रोवर्ट लोगों में अक्सर ये गुण पाए जाते हैं: उच्च भावनात्मक बुद्धिमत्ता (Emotional Intelligence), मजबूत इंट्यूशन (Intuition), गहरी एम्पैथी (Empathy)। ओट्रोवर्ट ‘सब कुछ’ महसूस करते हैं, शायद इसलिए वे खुद को हर जगह सहज नहीं पाते। (Photo Source: Pexels) -
क्या आप भी ओट्रोवर्ट हैं?
अगर आप अकेले रहना भी चाहते हैं, लेकिन जुड़ाव भी उतना ही जरूरी लगता है, शोर से नहीं, बल्कि गहराई से जीवंत होते हैं, भीड़ में नहीं, बल्कि सही लोगों के साथ खिलते हैं, तो आप भ्रमित नहीं हैं। आप ओट्रोवर्ट हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं? हम भारतीय जो 10 शब्द हर दिन बोलते हैं, वे पुर्तगाली भाषा से आए हैं?)