-
दिवाली का त्यौहार नजदीक आते ही बॉलीवुड और बिजनेस जगत की प्री-दीवाली पार्टियों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ऐसे में फैशन और ग्लैमर की दुनिया में हमेशा सुर्खियों में रहने वाली नीता अंबानी ने मनीष मल्होत्रा की ग्रैंड दिवाली पार्टी में एंट्री लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। (Photo Source: The Indian Express)
-
मनीष मल्होत्रा ने 12 अक्टूबर को अपने मुंबई स्थित घर पर इस पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां और देश के अन्य मशहूर लोग शामिल हुए। लेकिन इस बार भी पार्टी की चर्चा में शामिल रही नीता अंबानी, जिन्होंने अपनी बहू राधिका मर्चेंट के साथ शाही अंदाज में एंट्री ली। (Photo Source: The Indian Express)
-
नीता अंबानी की एंट्री ने सभी की नजरें तुरंत अपनी ओर खींच ली। जहां सास-बहू का अंदाज देखने लायक था, वहीं नीता का ग्लैमर और उनकी एक्सक्लूसिव ज्वेलरी सबकी नजरों को पकड़ने में कामयाब रही। (Photo Source: manishmalhotra05/Instagram)
-
नीता की साड़ी और लुक
नीता अंबानी ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई चमचमाती सिल्वर सेक्विन साड़ी पहनी। साड़ी में chevron डिटेलिंग ने इसे और भी स्टाइलिश और मॉडर्न लुक दिया। उन्होंने इसे ओपन पल्लू के साथ पर्फेक्ट प्लीट्स में ड्रैप किया। साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर अपने लुक को ग्लैमरस और क्लासी टच दिया। (Photo Source: manishmalhotra05/Instagram) -
नीता अंबानी ने अपने लुक को अपनी पर्सनल ज्वेलरी कलेक्शन से कंप्लीमेंट किया। सिल्वर सेक्विन साड़ी के साथ पन्ना और डायमंड ब्रेसलेट और हर्ट शेप कोलंबियन एमराल्ड झुमके ने उनके लुक क्लासी और ग्लैमरस बना दिया। (Photo Source: manishmalhotra05/Instagram)
-
हालांकि, पार्टी में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा उनका Hermès का मिनिएचर Sac Bijou Birkin बैग ने। Hermès की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बैग की कीमत 1,770,300 अमेरिकी डॉलर बताई गई है यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से इसकी कीमत लगभग 15,72,10,606 रुपये है। (Photo Source: manishmalhotra05/Instagram)
-
Hermès Sac Bijou Birkin: क्यों खास है यह बैग?
नीता अंबानी ने जिस बैग को कैरी किया, वह Hermès के Haute Bijouterie लाइन का एक स्पेशल एडिशन है। इसे पियरे हार्डी ने डिजाइन किया और इसे पहनने के लिए नहीं, बल्कि ब्रैसलेट या नेकलेस की तरह डिजाइन किया गया था। इसकी विशेषता है कि यह सिर्फ हैंडबैग नहीं, बल्कि एक स्टेटमेंट पीस और ज्वेलरी का मास्टरपीस है। (Photo Source: The Indian Express) -
इस बैग की खास बात ये भी है कि यह सॉलिड 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड से बना है। इसमें 3,025 हीरे जड़े हुए हैं, जिनका कुल वजन 111.09 कैरेट है। बैग का टॉप फ्लैप मगरमच्छ की खाल जैसा डिजाइन किया गया है। बॉडी, हैंडल, कैडेना लॉक और क्लोशेट भी हीरों से सजा हुआ है। यह बैग Sac Bijou सीरीज का हिस्सा है, जो Hermès के फाइन ज्वेलरी कलेक्शन से आता है। (Photo Source: The Indian Express)
-
राधिका मर्चेंट का लुक
जहां नीता सिल्वर सेक्विन साड़ी में रॉयल ग्लैम दिखा रही थीं, वहीं उनकी छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने कस्टम वाइट मनीष मल्होत्रा साड़ी पहनी, जिसे फ्लोरल पैटर्न और पर्ल्स से हाईलाइट किया गया था। राधिका ने इसे स्लीवलेस डीप नेकलाइन ब्लाउज के साथ ड्रैप किया और डायमंड ज्वेलरी के साथ अपना लुक पूरा किया। (Photo Source: manishmalhotra05/Instagram) -
उनके हार्ट शेप स्टड इयररिंग्स और मैचिंग बैग ने उनके लुक को क्लासी टच दिया। हालांकि, उनके लुक की चमक नीता अंबानी की स्टाइल और 15 करोड़ के Hermès बैग के सामने फीकी पड़ गई। (Photo Source: The Indian Express)
-
नीता अंबानी की Hermès Sac Bijou Birkin बैग के साथ इस प्री-दीवाली पार्टी में एंट्री ने न सिर्फ फैशन प्रेमियों का ध्यान खींचा, बल्कि यह भी दिखाया कि लक्जरी और स्टाइल का मेल किसी भी पार्टी को खास बना सकता है। वहीं, राधिका मर्चेंट का लुक भी खूबसूरत था, लेकिन सास के स्टाइल और बैग के सामने थोड़ा फीका पड़ गया। (Photo Source: manishmalhotra05/Instagram)
-
पार्टी की हिस्सा बनी ये एक्ट्रेसेस
नीता और राधिका के अलावा पार्टी में बॉलीवुड सितारों जैसे कि कृति सैनन, जैकलीन फर्नांडिस, सुहाना खान, माधुरी दीक्षित, शानाया कपूर और खुशि कपूर ने भी शिरकत की। मनीष मल्होत्रा की यह वार्षिक दिवाली पार्टी हमेशा की तरह ग्लैमरस और स्टार-स्टडेड रही। (Photo Source: The Indian Express)
(यह भी पढ़ें: सुनिता कपूर के करवा चौथ 2025 सेलिब्रेशन में छाया बॉलीवुड ग्लैमर, शिल्पा शेट्टी से लेकर रवीना टंडन तक ने बिखेरा जलवा)