-
एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) की शादी को करीब 36 साल हो चुके हैं। धीरुभाई अंबानी के बड़े बेटे मुकेश के लिए उनके पिता ने खुद नीता को पसंद किया था। हालांकि नीता अंबानी और मुकेश को शादी करने का अंतिम फैसला लेने का हक दिया था। नीता और मुकेश अंबानी ने एक-दूसरे को जानने-समझने के बाद शादी का फैसला लिया था। हालांकि, नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुकेश उनसे मिलने से पहले किसी और से प्यार करते थे। कौन था ये मुकेश का पहला प्यार आइए जानें।
-
नीता अंबानी ने नारसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया था और इसके बाद वह एक स्कूल टीचर बन गई थीं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/what-was-the-effect-of-business-division-on-tina-ambani-and-nita-ambani-answer-is-hidden-in-these-pictures-of-devrani-jethani/1756079/ ">बिजनेस बंटवारे का टीना और नीता अंबानी पर क्या था असर, देवरानी-जेठानी की इन तस्वीरों में छुपा है जवाब </a> )
-
मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने नीता को पहली बार एक फंक्शन में डांस करते देखा था, तभी उन्होंने नीता को अपनी बड़ी बहू बनाने का निर्णय लिया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/why-did-nita-ambani-become-florence-nightingale-for-uncle-know-some-unseen-things-related-to-mukesh-ambani-wife/1761445/ "> नीता अंबानी अपने अंकल के लिए जब बन गई थीं फ्लोरेंस नाइटिंगेल, मुकेश अंबानी की पत्नी से जुड़ी जानें कुछ अनुसनी बातें</a> )
-
सिमी ग्रेवाल के साथ एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया था कि मुकेश अंबानी से शादी के एक साल बाद उन्होंने टीचिंग शुरू कर दी थी। वह 'सेंट फ्लावर नर्सरी' में पढ़ाती थीं, जहां उन्हें उस समय केवल 800 प्रति माह मिलते थे।
-
नीता अंबानी ने बताया था कि लोग उन पर हंसते थे, लेकिन उन्हें अपना काम करने में संतुष्टि मिलती थी।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/at-akash-ambanis-wedding-mukesh-ambani-nita-ambani-had-sang-with-shahrukh-khan-antilia-was-decorated-on-radha-krishna-theme/1746353/ ">आकाश अंबानी की शादी में नीता अंबानी संग शाहरुख खान-गौरी खान ने भी लगाए थे ठुमके, देखें रॉयल वेडिंग की तस्वीरें </a> )
-
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने आईटीवी को दिए इंटरव्यू में अपनी पहली मुलाकात से लेकर डेटिंग तक की सारी बातें शेयर की थीं।
-
बता दे कि, नीता अंबानी के नृत्य प्रदर्शन को देख मुकेश के पिता धीरूभाई अंबानी इतने प्रभावित हुए थे कि उन्हें अपनी बहू बनाने की सोच ली थी। (All Photos: Social Media)