-
चाहे बॉलीवुड की नामी अभिनेत्रियां हों या फिर मुकेश अंबानी के परिवार की महिलाएं, इन सभी को साड़ी पहनाने के लिए कोलकाता की प्रोफेशनल आती हैं। खास बात ये है कि इस खास शख्स के नाम 18 सेकंड में 325 तरीके से ड्रैपिंग करने का रिकार्ड दर्ज है। एक साड़ी ड्रैपिंग की कीमत सुनकर भी आपके होश उड़ जाएंगे।
-
नीता अंबानी की साड़ी ड्रैपिंग कोलकाता की प्रोफेशनल डॉली जैन करती हैं। ईशा अंबानी से लेकर श्लोका तक की साड़ी भी डॉली ही ड्रैप करती हैं।
-
बंगलौर में पली बढ़ी डॉली हमेशा जीन्स टॉप पहनती थीं लेकिन शादी के बाद उन्हें पता चला की उनके ससुराल में सिर्फ साड़ी ही पहनना होगा। तब डॉली ने प्रोफेशनल साड़ी पहनने की ट्रेनिंग ली।
-
डॉली का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। पहली बार में उन्होंने 80 तरह से साड़ी बांधकर रिकॉर्ड बनाया दूसरी बार में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए साढ़े 18 सेकंड में 325 तरह से साड़ी पहनने का रिकॉर्ड बनाया है।
-
डॉली की साड़ी बांधने की फीस की शुरुआत 25 हजार रुपये से होती है।
-
डॉली ने पहली बार श्रीदेवी को साड़ी पहनाई थी। सोनम कपूर से लेकर स्मृति ईरानी और दीपिका पादुकोण भी डॉली की क्लाइंट हैं।
-
ईशा अंबानी की शादी में भी डॉली ने ही उन्हें लहंगा और साड़ी ड्रैप की थी।
-
सलमान खान की बहन अर्पिता शर्मा को भी साड़ी डॉली ही पहनाती हूं।
-
अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी को साड़ी और लहंगा पहनाने वाली भी डॉली ही हैं।
-
अबू जानी-संदीप खोसला को ही डॉली बॉलीवुड लाने का श्रेय देती हैं। Photos: Social Media
