-

नए साल के मौके पर लोग पार्टी भी खूब करते हैं। ऐसे में हर किसी से अलग और खूबसूरत दिखने के लिए यहां से टेंड्री ड्रेस का आइडिया ले सकती हैं। (Photo: @aamna sharif/Insta)
-
नए साल के मौके पर पार्टी के लिए रेड ड्रेस हमेशा से ट्रेंड में रहा है। इस मौके पर आप इस तरह का आउटफिट कैरी कर सकती हैं। (Photo: @aamna sharif/Insta)
-
नए साले मौके पर लोग घूमने भी जाते हैं। ऐसे में अगर आप वेकेशन पर जा रही हैं तो ये शॉर्ट ड्रेस कैरी कर सकती हैं। (Photo: @aamna sharif/Insta)
-
न्यू ईयर पार्टी के लिए ये थाई हाई स्लिट गाउन परफेक्ट है। इसमें आप किसी अप्सरा से कम खूबसूरत नहीं लगेंगी। (Photo: @aamna sharif/Insta)
-
नए साल की पार्टी में पिंक कलर का वनपीस ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। (Photo: @aamna sharif/Insta)
-
अगर फैमिली के साथ नए साल के जश्न मनाने का प्लान है तो ब्लैक कलर की साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ नेकलेस, झुमके और इस तरह के हेयरस्टाइल में आप बेहद गॉर्जियस लगेंगी। (Photo: @aamna sharif/Insta)
-
न्यू ईयर पार्टी के लिए इस तरह का को ऑर्ड सेट भी पहन सकती हैं। इसके साथ एक छोटा सा हैंड बैग और इस हेयरस्टाइल में आप भी बेहद हसीन लगेंगी। (Photo: @aamna sharif/Insta) शादी या फिर करनी है पार्टी? यहां से लें हेयर स्टाइल टिप्स, देखने वाले हार बैठेंगे दिल
-
पार्टी के लिए ये लुक परफेक्ट है। इसके साथ हाई हील्स कैरी कर सकती हैं। (Photo: @aamna sharif/Insta)
-
वनपीस ड्रेस में आप भी बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। पार्टी के दौरान अपने लुक को और भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए ओपन हेयर लुक और एक साइड बैग कैरी कर सकती हैं। (Photo: @aamna sharif/Insta)
-
पार्टी के लिए इस तरह का वनपीस थाई हाई स्लिट रेड ड्रेस परफेक्ट है। इसमें आप भी आमना शरीफ की तरह बेहद स्टनिंग नजर आएंगी। (Photo: @aamna sharif/Insta)
-
शॉर्ट स्कर्ट, टॉप और जैकेट में आप पार्टी में भी काफी कूल नजर आएंगी। वहीं, अगर नए साल के मौके पर कहीं घूमने जा रही हैं तो भी ये आउटफिट कैरी कर सकती हैं। (Photo: @aamna sharif/Insta)
-
इस शॉर्ट ड्रेस के साथ एक स्टाइलिश हैंड बैग, ओपन हेयर, हाई हील्स और मिनिमल मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। हर किसी को आपका लुक पसंद आएगा। (Photo: @aamna sharif/Insta)
-
पार्टी के ये थाई हाई स्लिट वनपीस भी परफेक्ट है। साथ ही वेकेशन के दौरान भी इसे कैरी कर सकती हैं। (Photo: @aamna sharif/Insta) Best Dress Idea: पार्टी हो या फंक्शन, सबसे अलग होगा आपका लुक, इन ड्रेसेस में लगेंगी हुस्न की मल्लिका