-

बॉलीवुडी की वेटेरन एक्ट्रेस राखी से लेकर मान्यता दत्त तक की पहली शादी असफल रही रही थीं। इस लिस्ट में मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली से लेकर राहुल रॉय की पत्नी राजलक्ष्मी खाडविलकर तक शामिल हैं। तो चलिए जानें किन एक्ट्रेसेस ने पहली शादी से तलाक लेने के बाद दूसरी शादी की और किन की दूसरी शादी सफल रही और किन एक्ट्रेस की असफल।
-
नीलम कोठारी ने पहली शादी ब्रिटिश बिजनेसमैन ऋषि सेठिया से की थी, लेकिन उनकी ये शादी कामयाब नहीं रही। वहीं, अभिनेता समीर सोनी ने मॉडल राजलक्ष्मी खाडविलकर से पहली शादी की थी, लेकिन 6 महीनें बाद ही दोनों की शादी टूट गई। बाद में नीलम और समीर सोनी ने एक दूसरे से शादी कर ली और हैप्पी मेरिड लाइफ एंज्वाय कर रहे हैं।
-
मॉडल राजलक्ष्मी खडविलकर ने समीर सोनी से ला के बाद आशिकी फेम राहुल रॉय से शादी की थी। साल 2000 में राहुल और राजलक्ष्मी ने शादी की लेकिन चार साल बाद ये अलग हो गए। दोनों का तलाक हो चुका है।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस योगिता बाली ने अपनी पहली शादी गायक और अभिनेता किशोर कुमार से की थीं, लेकिन ये शादी ढ़ाई साल में ही टूट गई थी। इसके बाद योगिता ने मिथुन चक्रवर्ती से शादी की। हालांकि मिथुन भी उस समय तलाकशुदा ही थे।
-
बॉलीवुड वेटेरन एक्ट्रेस राखी की पहली शादी बंगाली फिल्म डायरेक्टर अजय बिस्वास से हुई थीं, लेकिन ये शादी के एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद राखी ने संगीतकार गुलजार से शादी की थी। राखी की दूसरी शादी भी सफल नहीं रही थीं और वह गुलजार से अलग हो गईं। हालांकि दोनों ने तलाक नहीं लिया। राखी और गुलजार की एक बेटी भी हैं, जिसका नाम मेघना है।
-
मान्यता दत्त की पहली शादी मिराज उर रहमान से हुई थी, लेकिन दोनों की शादी चली नहीं और तलाक हो गया। इसके बाद मान्यता ने संजय दत्त से शादी की। संजय दत्त की मान्यता तीसरी पत्नी बनीं और संजय उनसे करीब 20 साल बड़े हैं।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर की पहली शादी बिजनेसमैन गौतम बेरी से हुई थी और उनका एक बेटा भी हुआ। किरण का साल 1985 में तलाक हो गया और उन्होंने दूसरी शादी अभिनेता अनुपम खेर से की। अनुपम खेर ने किरण के बेटे को अपना नाम दिया है। Photos: Social Media